रामगढ़. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और पीएम जनमन सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए जिले में बिरहोर समूह के लोगों का सर्वे किया गया. सर्वे के तहत रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत दोहाकातू व छत्तरमांडू में 90, मांडू प्रखंड अंतर्गत सुगिया, मुरपा, गोविंदपुर, बालादोहर, दुरु कसमार, चैनपुर में 601, गोला प्रखंड अंतर्गत साड़म में 30, पतरातू प्रखंड अंतर्गत डाड़ीडीह व हेहल में 98, दुलमी प्रखंड के भालू में 23 कुल 842 बिरहोर समूह के लोगों का सर्वे किया गया. सर्वे के बाद बिरहोर समूह के लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है