27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह बाद भी नहीं आया स्मार्ट मीटर का बिल, उपभोक्ता परेशान

तीन माह बाद भी नहीं आया स्मार्ट मीटर का बिल, उपभोक्ता परेशान

रामगढ़. जिले में बिजली स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है. नौ हजार बिजली उपभोक्ताओं के मकान, दुकान व कार्यालय में स्मार्ट मीटर लग गये हैं, लेकिन बिजली बिल नहीं आ रहा है. बिल नहीं आने से उपभोक्ताओं में संशय है. बिल अधिक आने का भी डर है. रामगढ़ जिले में 60 हजार बिजली उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगना है. 28 माह में सभी घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है. रामगढ़ जिले में बिजली के 10 फीडर हैं. यहां 60 हजार बिजली उपभोक्ता का सर्वे किया गया है. रामगढ़ टाउन फीडर, रूरल, अरगड्डा, चितरपुर, गोला, बरकाकाना, घुटूवा, पतरातू, जेल फीडर, छतर व कैथा फीडर शामिल हैं. इन सभी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं का सर्वे किया गया है. स्मार्ट मीटर में वारंटी भी निर्धारित है : स्मार्ट मीटर लगने के बाद ऑनलाइन मीटर कनेक्शन होगा. मीटर के साथ कंज्यूमर नंबर को उपभोक्ता के मोबाइल नंबर से जोड़ दिया जायेगा. ऐप से डाउनलोड करके उपभोक्ता रिचार्ज व पेमेंट भी करेंगे. मीटर में खराबी होने पर 24 घंटे में ऑनलाइन कंट्रोल सिस्टम की जानकारी मिल जायेगी. इसमें सुधारने की भी व्यवस्था की गयी है. स्मार्ट मीटर में वारंटी भी निर्धारित है. नहीं आ रहा बिजली बिल : बिजली उपभोक्ता लोहार टोला निवासी सुमित कुमार व मो बारीक ने बताया कि दुकान में स्मार्ट मीटर लग गया है, लेकिन बिल नहीं आ रहा है. स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल अधिक आने का डर है. कई माह का एक बार बिल आने पर परेशानी बढ़ेगी. क्या कहते हैं टेक्नो इंडिया कंपनी के सुपरवाइजर सुबोध कुमार ने बताया कि डीएस टू, सीएस टू, एलटीआइएस के उपभोक्ताओं का सर्वे किया गया है. इनके मकानों में कंपनी द्वारा नि:शुल्क स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. उपभोक्ता मीटर लगाने के लिए कोई शुल्क नहीं देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें