सरना स्थल के नजदीक परियोजना की मशीन रोकी गयी, प्रबंधन से वार्ता होगी 22 को गिद्दी. सरना स्थल के नजदीक रैलीगढ़ा चालू खदान में कोयला खनन के लिए मशीन लगी हुई थी. इसकी भनक लगने पर रैलीगढ़ा एमपीआइ के कई लोगों ने रविवार को सरना स्थल पर पहुंच कर विरोध जताया. लोगों ने कहा कि पहले हमलोगों को बसा कर सरना स्थल दे. तब यहां से उजाड़े. प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. प्रबंधन ने लोगों को आश्वासन दिया कि 22 अक्तूबर को इस मुद्दे पर वार्ता की जायेगी. इसके बाद ही यहां पर मशीन लगायी जायेगी. रैलीगढ़ा परियोजना विस्तार के तहत एमपीआइ की ओर बढ़ रहा है. प्रबंधन ने रैलीगढ़ा एमपीआइ के लोगों को यहां से हटाने की योजना बना रखी है. चालू खदान में परियोजना की मशीन सरना स्थल के नजदीक पहुंच गयी है. इसकी जानकारी मिलने पर रैलीगढ़ा एमपीआइ के कई लोग सरना स्थल पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ में नारेबाजी की. रैलीगढ़ा एमपीआइ के लोगों ने कहा कि यहां पर उजाड़ने से पहले लोगों को बसाना होगा. विरोध करने वालों में गोपाल बारदा, सूरजमुनी बारदा, पूनम कुमारी, पिंकी, मुन्नी देवी, धीरन देवी, बिरसी देवी, चरकू मुंडा, बबलू मुंडा, विजय हांसदा, टिंकूसिंकू, रवि मुंडा, लक्ष्मी जारिका, रानी जारिका, राधा देवी, इंदू देवी, कांति देवी का नाम शामिल है. इस दौरान रैलीगढ़ा पीओ एएन सिंह, पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह, प्रेमचंद शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

