…पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिया गया इंजेक्शन. मांडू. मांडू क्षेत्र के लोग रविवार को एक बंदर के आतंक से परेशान रहे. इस बंदर ने 20 लोगों को काट लिया. घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं. सभी घायलों को मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन दिलाया गया. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डीएफओ को दी. डीएफओ ने मांडू वन विभाग टीम को मामले को गंभीरता से लेने को कहा. मांडू वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की. लगभग चार-पांच घंटे के बाद टीम ने बंदर को पकड़ने में सफलता हासिल की. स्थानीय निवासी मो महताब ने बताया कि बंदर ने खासतौर पर महिलाओं को अपना निशाना बनाया है. उधर, वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बंदर को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. बंदर पकड़ने के बाद लोगों को मिली राहत : घायल लोगों के इलाज होने और बंदर के पकड़े जाने के बाद इलाके में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. लोगों को राहत मिली है. मांडू वन विभाग ने आम जनता को बंदरों से दूरी बना कर रखने और किसी तरह का असामान्य व्यवहार करने की तुरंत सूचना देने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

