चैनपुर. जय भारत विद्या केंद्र, बड़गांव में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया. बाल दिवस के मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद मेहता ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में विद्यालय के में जांच परीक्षा में 90 प्रतिशत तथा बोर्ड परीक्षा में नौवां व आठवां में ए प्लस ग्रेड लाने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के छात्र- छात्राओं के बीच रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय लाने वाले छात्राओं को भी पुरस्कार दिया गया. बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर अमरनाथ महतो, महेश महतो, हरखु महतो, मनोज प्रसाद,, शंकर प्रसाद, बीरबल महतो, जगदीश रजवार, रामचंद्र प्रसाद, सीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनिया कुमारी जायसवाल, प्रियंका वर्मा, श्वेता कुमारी, संगीता कुमारी, काजल कुमारी, बबीता देवी, अनीता देवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

