13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्रसेन स्कूल के बच्चों ने पतरातू डैम पर किया धमाल

अग्रसेन स्कूल के बच्चों ने पतरातू डैम पर किया धमाल

यादगार रहा बच्चों के लिए डैम व पलानी वाटर फॉल का शैक्षणिक भ्रमण. भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा के नर्सरी से कक्षा चार तक के बच्चों ने शुक्रवार को पतरातू डैम व लेक रिसॉर्ट का शैक्षणिक भ्रमण किया. शिक्षकों के साथ स्कूल से सभी बच्चे बसों पर सवार होकर डैम पहुंचे. पतरातू पहुंचने के बाद सबसे पहले बच्चों ने डैम परिसर का भ्रमण किया. डैम का विहंगम दृश्य व आसपास की हरियाली देख बच्चों का चेहरा चमक उठा. शिक्षकों ने बच्चों को डैम निर्माण, जल संरक्षण, ऊर्जा उत्पादन व पर्यटन के बारे में जानकारी दी. डैम में सभी बच्चों को नाव व मोटर बोट की सवारी करायी गयी. पानी की लहरों के बीच नाव से घूमना बच्चों के लिए रोमांचक अनुभव रहा. मोटर बोट की तेज रफ्तार पर बच्चे उत्साह से ताली बजाते नजर आए. बच्चों ने यहां पर घोड़े की सवारी की. झूले का आनंद उठाया. बच्चों ने विभिन्न गीतों पर डांस किया. डैम पर बच्चों के लिए गुपचुप, छोले, चाउमीन, आइसक्रीम समेत खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था की गयी थी. इसके बाद सभी बच्चे पलानी वाटर फॉल पहुंचे. काफी ऊंचाई से गिरते झरने व आसपास की हरियाली को देखकर बच्चों का मन खुशी से भर गया. शैक्षणिक भ्रमण पर गये सभी बच्चों को उनकी पसंद का एक-एक उपहार भी दिया गया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, समाज व वास्तविक परिस्थितियों से जोड़ना था. बच्चों को जब अपने क्लासरूम से बाहर निकलकर सीखने का मौका मिलता है, तब उनकी जिज्ञासा व आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. विद्यालय में हम बच्चों की समग्र शिक्षा पर जोर देते हैं. यह शैक्षणिक भ्रमण इसी प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा था. शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में बसंत कुमार, ज्योति कुमारी, मम्पी पाल, मंजू कुमारी, मोना कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रोन्नति मुखर्जी, रेशमी राय, सीमा लकड़ा, शालू कुमारी, सोनम खातून, उषा कुमारी, यास्मीन निशा, रीता राय का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel