21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

:::बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें : ममता देवी

:::बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ें : ममता देवी

कुजू. अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल, भरेचनगर में बाल सृजन मेला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने किया. विधायक ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. वह जितना बड़ा लक्ष्य निर्धारित करेंगे, उतनी बड़ी सफलता उन्हें मिलेगी. उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत के निर्माता थे. विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी (जोन एफ) निशिकांत ने विधायक ममता देवी सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बच्चे देश की धरोहर हैं. कार्यक्रम में डीएवी हजारीबाग के प्राचार्य रजनीश कुमार, डीएवी तोपा के प्राचार्य आरके सिन्हा, डीएवी गिद्दी के प्राचार्य मनप्रिया चटर्जी, डीएवी उरीमारी की प्राचार्या सोनिया तिवारी, डीएवी पतरातू की प्राचार्या रोशी वाधवानी, डीएवी बुंडू के पूर्व प्राचार्य पी सिंह, समाजसेवी भुनेश्वर महतो, सीपी संतन, मो आसिफ इकबाल मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका तृप्ति कुमार और प्राची ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुधीर कुमार मिश्र ने किया. मौके पर धीरज कुमार गुप्ता, आफताब आलम, अरविंद सिंह, वीरेश केसरी, एसआर घोष, कुणाल गोस्वामी, उमेश गुप्ता, रामजी कुमार, शाहिद अहमद, आरके सिंह, संतोष कुमार, अनिल कुमार सिंह, दीपिका गुप्ता, माधवी कुमारी, पल्लवी, विपिन दास, शिवकुमार, सुकांतो गोस्वामी, अनीता सिंह, रीता सिंह, नीरज पाठक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel