युवती के बरामद नहीं होने पर निकाला गया मशाल जुलूस, आज चितरपुर बंद नोट: महत्वपूर्ण खबर फोटो फाइल : 24 चितरपुर सी – मशाल जुलूस में शामिल हजारों महिला-पुरुषफोटो फाइल : 24 चितरपुर डी – जुलूस में शामिल महिलाएं फोटो फाइल : 24 चितरपुर ई – मुख्यमंत्री का पुतला दहन में नारेबाजी करते सांसद व अन्य फोटो फाइल : 24 चितरपुर एफ – संबोधित करते सांसद फोटो फाइल : 24 चितरपुर जी – मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के पुतला को ले जाते :- आज चितरपुर बंदी के साथ होगा सड़क जाम :- जुलूस में शामिल लोगों में दिखा आक्रोश चितरपुर. चितरपुर से भगायी गयी युवती को बरामद नहीं किये जाने को लेकर हिंदू समाज द्वारा सोमवार शाम को मशाल जुलूस निकाला गया. जिसमें मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व रामगढ़ के पूर्व विधायक सुनीता चौधरी शामिल हुए. जुलूस रजरप्पा मोड़ से लेकर ओवरब्रिज तक निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष अपने हाथों में तख्ती, झंडा बैनर और मशाल लेकर शामिल हुए. लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जिला प्रशासन मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन हाय-हाय, लव जिहाद बंद करो, धर्मांतरण बंद करो सहित कई नारे लगाये गये. जुलूस के दौरान लोगों में आक्रोश देखने को मिला. जुलूस को लेकर रामगढ़-बोकारो मार्ग में जाम की स्थिति हो गयी और कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. ओवरब्रिज के समीप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया. इसके बाद जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सांसद श्री चौधरी ने संबोधित करते हुए सांसद श्री चौधरी ने कहा कि प्रशासन को कई दिनों का समय दिया गया. लेकिन पुलिस युवती को नहीं ला पायी. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहे है. पिछले दिन गोला में सरस्वती पूजा विसर्जन में पत्थरबाजी हुई थी. इस पर भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मैं हेमंत सोरेन सरकार को चेतावनी देता हूं कि अगर इसपर रोक नहीं लगा, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को डराया धमकाया जा रहा है, जिससे पूरा समाज आहत है. उन्होंने कहा इस घटना को 25 फरवरी को पूरा चितरपुर बंद रहेगा और चक्का जाम किया जायेगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के अलावे दुकानदारों और व्यवसायियों से बंद को सफल बनाने की अपील की. उधर, जुलूस को लेकर जगह – जगह पर पुलिस के अधिकारी व जवान तैनात थे. जुलूस में दिलीप दांगी, गोपाल चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, पवन कुमार शर्मा, पीयूष चौधरी, अमृतलाल मुंडा, चंदन प्रसाद, मनोज कुमार महतो, अशोक बेदिया, छोटू वर्मा, दीपक कुमार, तरुण कुमार वर्मा, कपिल प्रसाद, साहू डब्लू, मुकेश सिन्हा, सुनील यादव, राजकुमार वर्मा, रोहित सोनी, दशरथ महतो, प्रकाश प्रसाद, लालबिहारी महतो, ममता देवी, रेखा देवी, दिलीप पोद्दार, रीना देवी, पूर्णिमा देवी, पतीत रजक, विश्वास पोद्दार, विक्की कुमार, राजीव रजक, अरुण कुमार, पंकज कुमार, हर्ष चौधरी, बासुदेव प्रजापति, गौतम कुमार, राकेश प्रसाद, विजय कुमार महतो, पप्पू कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

