24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कार वितरण के साथ एथिक्स माह का समापन

पुरस्कार वितरण के साथ एथिक्स माह का समापन

घाटोटांड़. टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन में आयोजित ऑफिसर्स क्लब में एथिक्स माह संपन्न हो गया. मुख्य अतिथि डिवीजन के महाप्रबंधक अनुराग दीक्षित ने विशिष्ट अतिथि राकोमयू अध्यक्ष महेश प्रसाद, सचिव पीके सिंह, चीफ इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स मजहर अली, चीफ सीइपी राजेश कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील मूल्य निर्माण और कॉरपोरेट नागरिकता में स्टील उद्योग के बेंचमार्क होने के लिए हमेशा प्रयास किया है. व्यवसाय को इस तरह से संचालित होना चाहिए, जो सभी स्टेक होल्डर्स के अधिकारों का सम्मान करता हो. टाटा स्टील में हर साल जुलाई में एथिक्स माह मनाया जाता है. वेस्ट बोकारो डिवीजन में भी एक जुलाई से एथिक्स माह मनाया गया. इस वर्ष एथिक्स माह की थीम एथिकल कल्चर बिल्ड्स ए सस्टेनेबल फ्यूचर (नैतिक आचरण उन्नत भविष्य) था. एथिक्स माह के दौरान इंटरैक्टिव सत्रों की श्रृंखला का आयोजन किया गया. इसे शिवेंद्र श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर, कॉरपोरेट एथिक्स, जमशेदपुर द्वारा संचालित किया गया. टाटा स्टील के मूलभूत मूल्यों, आचार संहिता के महत्व के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता हुई. इसमें टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल घाटोटांड़, होली क्रॉस स्कूल व संत पीटर्स हाई स्कूल, घाटोटांड़ के बच्चे शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें