26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्मी पब्लिक स्कूल की 12वीं व 10वीं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

आर्मी पब्लिक स्कूल की 12वीं व 10वीं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रामगढ़. आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ कैंट के विद्यार्थियों ने 12वीं व 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. कला संकाय में आठ विद्यार्थियों में सात विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व एक विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की. देवेश कुमार सिंह ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. देवेश ने अर्थशास्त्र व मनोविज्ञान विषय में 100 में 100 अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. अनिका सेठी ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व मनोविज्ञान विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया. गुंजन भारती ने 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. वाणिज्य संकाय में 19 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 18 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी व एक विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी में सफलता हासिल की है. हर्ष द्विवेदी 95.6 प्रतिशत, प्रगति अठघरा 94.8, इशान अग्रवाल 90 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. विज्ञान संकाय के 11 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की. इसमें गुरनीव कौर 92.6, एंजल सिंह 86.6 व अर्शदीप सिंह ने 84.4 प्रतिशत लाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया. 10वीं का परिणाम रहा शत-प्रतिशत : आर्मी पब्लिक स्कूल सीबीएसइ 10 वीं की परीक्षा में 69 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें 60 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है. विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. अंशिका कुमारी ने 96.4, आदित्य श्रीवास्तव ने 95.2 व मेहर कालरा ने 95 अंक के साथ क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अनिरुद्ध प्रताप, राशि अग्रवाल, रिद्धि सिंह, सानिध्य मिश्रा, मयंक उपाध्याय, प्रियम अग्रवाल, पलक गौतम, अंकित यादव, सोनम श्रेया, हर्षित मंडल शामिल हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह सेना मेडल ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी. अभिभावक व शिक्षकों के सहयोग की सराहना की. विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel