भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र की बीचा पंचायत के सुथरपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सड़क निर्माण में अनियमितता का विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि सालगो खुदिया टोला से बहराटोला तक 1.3 करोड़ व सुथरपुर से तालाटांड़ नलकारी नदी पुल तक 13 करोड़ की लागत से पीसीसी व कालीकरण सड़क का निर्माण हो रहा है. यहां सड़क के निर्माण में घटिया जीएसबी का उपयोग हो रहा है. जीएसबी में पत्थर से ज्यादा मिट्टी मिलायी गयी है. घटिया सामग्री के उपयोग के कारण पीसीसी पथ ढलाई होने पर उसमें जगह-जगह दरार पड़ गयी है. ढलाई पर ठीक ढंग से पानी भी नहीं डाला जाता है. निर्माण कार्य के बारे में जब कंपनी से शिकायत की जाती है, तो कंपनी के लोग सुनते नहीं हैं. ग्रामीणों ने रामगढ़ डीसी से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने इस मामले से मुख्यमंत्री को भी अवगत कराने की बात कही. समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. विरोध -प्रदर्शन में देवनारायण बेदिया, विजय मुंडा, वीरू मुंडा, राजकिशोर मुंडा, अर्जुन ठाकुर, राजेश महतो, भीमा बेदिया, मुकेश ठाकुर, गोविंद मुंडा, अनिल बेदिया, सुलेंद्र ठाकुर, नेमलाल, रंजय करमाली शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है