रामगढ़. नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 27 प्रेमनगर पारडीह के खिलाड़ियों के बीच रामगढ़ नगर परिषद कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने सोमवार को फुटबॉल का वितरण किया. इस अवसर पर राजेश कुमार महतो ने खिलाड़ियों को खेल के साथ जीवन की अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेने को लेकर उत्साहित किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन व मन के लिए खेल आवश्यक है. श्री महतो ने आगे कहा कि आजसू पार्टी व गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व रामगढ़ की पूर्व विधायक सुनीता चौधरी सदा खिलाड़ियों को मुकाम देने के लिए प्रयासरत हैं. मौके पर आजसू छात्र संघ के आकाश कुमार, किशोर महतो, सचिन कुमार, समीर कुमार, पंकज कुमार, पिंटू कुमार, मदन करमाली, आदित्य, अभिषेक, सुनील, अजय मुख्य रूप से मौजूद थे. ..राजद ने अरगड्डा जीएम के साथ की वार्ता, मिला आश्वासन गिद्दी. राजद के पदाधिकारियों ने सोमवार को अरगड्डा महाप्रबंधक के साथ वार्ता की. वार्ता में राजद के पदाधिकारियों ने पांच सूत्री मांगों को बारी-बारी से रखा. अरगड्डा महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द ही उचित कदम उठाया जायेगा. वार्ता में राजद के वरिष्ठ नेता राजनाथ यादव, कमल गोप, प्रखंड अध्यक्ष जमीर अंसारी, चंद्रशेखर सिंह, इबरार अंसारी, असरार अंसारी, पच्चू भुइयां, शौकत अंसारी, नवीन कुमार, मो. असलम, सागिर अंसारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

