पतरातू. पीटीपीएस हेसला के आवासीय परिसर में रहने वाले शिक्षक प्रवीण कुमार के बंद आवास सीटी वन से चोरों ने शनिवार को दिनदहाड़े चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, आदर्श शिशु मंदिर विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार, उनकी पत्नी व ससुर सुबह घर में ताला लगा कर विद्यालय चले गये थे. दोपहर में जब घर वापस लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा पाया. घर के अंदर जाकर देखा, तो आलमीरा के सामान पलंग पर जहां-तहां बिखरे थे. इसकी सूचना पतरातू थाने को दी गयी. इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने घर पहुंचकर छानबीन की. परिजनों के अनुसार, 10-12 लाख के जेवरात व करीब पांच हजार रुपये नकद की चोरी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है