चितरपुर. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा मेहर खान द्वारा आत्महत्या करने के मामले को लेकर रजरप्पा पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है. रजरप्पा थाना में दोनों से पूछताछ की जा रही है. उधर, मृतका छात्रा की मां जमशेदपुर निवासी नसरिन खान ने रजरप्पा थाना में आवेदन दिया है. घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि बेटी मेहर खान (19 वर्ष) रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. वह छोटकीपोना के मुकेश महतो के किराये के मकान में रहती थी. सोमवार को मकान मालिक द्वारा फोन से जानकारी मिली कि मेहर ने दुपट्टा को फंदा बना कर आत्महत्या कर ली है. उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस संदर्भ में रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि आत्महत्या प्रकरण में चाहा कुरूम निवासी फाइनल इयर के छात्र रवि मुंडा एवं गिद्दी निवासी द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल कुमार को थाना लाया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है