एसआइटी के नेतृत्व में जिला से 15 अलग-अलग टीम का किया गया था गठन ..ट्रक चालक ने महिला से दुष्कर्म कर की थी हत्या, 24 घंटे में गिरफ्तार ::::टीम ने रामगढ़, रांची, हजारीबाग व बिहार के गया जिले सहित कई स्थानों पर छापेमारी की प्रतिनिधि, रामगढ़ बासल थाना क्षेत्र के घाघरा गांव की आंगनबाड़ी सेविका अंजलि गाड़ी की हत्या दुष्कर्म के बाद की गयी है. हत्या के आरोपी ट्रक चालक को खलारी, रांची से 14 अक्तूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या कांड का खुलासा प्राथमिकी के 24 घंटे के अंदर कर दिया गया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को एसपी अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि घटना के उद्भेदन को लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव गोस्वामी व रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. इनके नेतृत्व में जिला से 15 अलग-अलग टीम का गठन किया गया. इन टीमों ने रामगढ़, रांची, हजारीबाग व बिहार के गया जिले सहित कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान अनुसंधान में दो सौ से ढाई सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. टीम से मिले इनपुट पर संदिग्ध स्थलों से तकनीकी व भौतिक साक्ष्य जुटाये गये. पुलिस को मिले इनपुट पर 14 अक्तूबर की रात लगभग 1.10 बजे रांची के खलारी फ्यूल के समीप से आरोपी चालक सुविंद्र यादव (पिता स्व अर्जुन यादव) को गिरफ्तार किया गया. वह झोरसलैया शेरघाटी (बिहार) का रहनेवाला है. आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की है. गौरतलब हो कि महिला का शव भदानीनगर के चैनगढ़ा ओवरब्रिज के समीप 11 अक्तूबर को बरामद किया गया था. पुलिस ने बरामद किया ट्रक : एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटना के समय पहने कपड़ा, चप्पल, मोबाइल फोन व ट्रक (जेएच02 यू-9638) को जब्त किया. ट्रक की बॉडी पर वाइजीसी लिखा हुआ था. आरोपी चालक पर रौशनगंज थाना जिला गया में एक मामला दर्ज है. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी : इस कांड के अनुसंधान में शामिल पदाधिकारियों में सहायक पुलिस अधीक्षक गौरव गोस्वामी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स, अजय कुमार, फैजान अहमद, सत्येंद्र कुमार, गजेंद्र पांडेय, रजत कुमार, पंकज कुमार, कैलाश कुमार, शिवलाल गुप्ता, मो अख्तर अली, अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार, सदानंद कुमार, निर्भय कुमार गुप्ता, स्वामी रंजन गुप्ता, हरिपद टुडू, प्रदीप रजक, ओमकार पाल, नौशाद आलम, सोमाय सोरेन, अविनाश कुमार, अजीत कुमार, शुभम कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

