रामगढ़. जिला समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी 425 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य 15 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा. दिसंबर से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन शुरू हो जायेगा. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो ने बताया कि वर्तमान में रामगढ़, दुलमी, गोला, चितरपुर, मांडू व पतरातू प्रखंडों में 425 ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनका अपना भवन नहीं है. उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को 23 मई तक कम से कम आधे केंद्रों के लिए भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन देने को कहा है. मई के अंत तक सभी केंद्रों के लिए भूमि उपलब्ध करायी जाये. उन्होंने कहा कि जुलाई से भवन निर्माण कार्य शुरू होगा. अगर किसी क्षेत्र में भूमि उपलब्ध नहीं हो रही है, तो स्थानीय लोगों को भूमि दान के लिए प्रेरित करें. भूमि दानकर्ताओं को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भवन व विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

