पतरातू. विस्थापित प्रभावित समिति की बैठक रविवार को कटिया सरना स्थल में हुई. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. संचालन अब्दुल क्यूम अंसारी व कौलेश्वर महतो ने की. बैठक में 14 अक्तूबर से पीवीयूएनएल पतरातू के समक्ष प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन पर चर्चा की गयी. कहा गया कि दीपवाली, छठ व अन्य त्योहारों के कारण आंदोलन की तैयारियों में दिक्कत हो रही है. निर्णय हुआ कि 14 अक्तूबर के आंदोलन को अब छठ पर्व के बाद किया जायेगा. इसकी तिथि जल्द घोषित की जायेगी. लोगों ने कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों के प्रति पूरी तरह नकारात्मक रवैया अपना रहा है. ऐसे में आंदोलन के अलावा हमारे समक्ष अन्य कोई विकल्प नहीं बचा है. बैठक में कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, किशोर कुमार महतो, प्रदीप महतो, अलीम अंसारी, भारत मांझी, सरोज गुप्ता, रामकुमार सिंह, कुलेश मुंडा, अमरनाथ, रिंकू देवी, कविता, प्रीति, मुन्नी देवी, पुष्पा, मंजू मुर्मू, सुमित कुमारी, उर्मिला देवी, अलीम, अनीता कुमारी, प्रमिला, अनीता, ममता कुमारी, रामकुमारी, रीना देवी, कविता कुमारी, किरण बाला, माला देवी, अनीता कुमारी, प्रधान महतो, राजेंद्र कुमार, कुशल उरांव, अर्जुन करमाली, राजेश कुमार, रतन महतो, सुधीर उरांव, देवानंद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

