18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 लीटर देसी शराब बरामद, दो भट्ठी ध्वस्त

काफी मात्रा में महुआ जावा नष्ट किया, शराब विक्रेता फरार गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने बड़काचुंबा बेहराटांड़ के दो घरों में गुरुवार को छापामारी कर 100 लीटर देसी शराब बरामद किया है. शराब की दो भट्ठी ध्वस्त कर काफी मात्रा में महुआ जावा को नष्ट किया गया. उनके घरों से कई शराब बनाने के बरतन […]

काफी मात्रा में महुआ जावा नष्ट किया, शराब विक्रेता फरार

गिद्दी(हजारीबाग) : गिद्दी पुलिस ने बड़काचुंबा बेहराटांड़ के दो घरों में गुरुवार को छापामारी कर 100 लीटर देसी शराब बरामद किया है. शराब की दो भट्ठी ध्वस्त कर काफी मात्रा में महुआ जावा को नष्ट किया गया. उनके घरों से कई शराब बनाने के बरतन जब्त किये गये हैं. शराब विक्रेता भागने में सफल रहे. इस संबंध में गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें महेश बैठा व वकील बैठा सहित अन्य अज्ञात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

गिद्दी पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बड़काचुंबा बेहराटांड़ में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब की बिक्री की जाती है. इसके आधार पर पुलिस ने महेश बैठा व वकील बैठा के घर में छापामारी की. पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपने घरों में शराब भट्ठी बना कर लंबे समय से देसी शराब की ब्रिकी कर रहे थे. उन दोनों की शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. छापामारी अभियान में गिद्दी थाना के एएसआइ मो नसीम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें