10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फीस वृद्धि को लेकर जीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

उरीमारी : डीएवी उरीमारी में फीस वृद्धि मामले समेत अन्य मांगों को लेकर अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा से मिला. उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. डीएवी में प्रतिवर्ष फीस वृद्धि समेत अन्य मदों में की गयी वृद्धि पर रोक लगाने, विस्थापित ग्रामीणों के बच्चों व सीसीएल कामगारों के बच्चों को […]

उरीमारी : डीएवी उरीमारी में फीस वृद्धि मामले समेत अन्य मांगों को लेकर अभिभावक संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को बरका-सयाल के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा से मिला. उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. डीएवी में प्रतिवर्ष फीस वृद्धि समेत अन्य मदों में की गयी वृद्धि पर रोक लगाने, विस्थापित ग्रामीणों के बच्चों व सीसीएल कामगारों के बच्चों को नामांकन में प्राथमिकता, बीपीएल परिवारों को नामांकन में प्रतिशत बढ़ाने, उरीमारी डीएवी को सीसीएल वित्त पोषित स्कूल घोषित करने की मांग प्रमुख है. महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि उरीमारी डीएवी को प्रबंधन द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है.

अभिभावक संघ ने निर्णय लिया कि पूर्ण वित्त पोषित स्कूल घोषित करने के लिए जेसीएससी के सदस्यों को ज्ञापन सौंपा जायेगा और उन्हें जेसीएससी की बैठक में इस मुद्दे को सीएमडी समेत निदेशकों के समक्ष उठाने का आग्रह किया जायेगा. मौके पर एसओपी एसके सिंह समेत दसई मांझी, गहन टुडू, दिनेश करमाली, अर्जुन सिंह, संजय शर्मा, अखिलेश प्रसाद, जितेंद्र यादव, मोहन मांझी, तुलसी करमाली, परमेश्वर सोरेन, सिकंदर सोरेन, राजपति कुमार, श्याम प्रसाद, दीपक करमाली, आजाद मुर्मू, विनोद सोरेन, सगीर अहमद शामिल थे.

रमेंद्र ने उठाया है मामला : एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार ने उरीमारी डीएवी को सौ प्रतिशत ऐड देने का मामला सीसीएल वेलफेयर बोर्ड के समक्ष उठाया है. उरीमारी डीएवी में अतिरिक्त कमरे बनाने की भी मांग रखी है. प्रबंधन इस पर गंभीर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel