9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सऊदी में डुमरी के मजदूर की मौत पर भड़के सांसद, शव नहीं आने पर प्लेसमेंट कंपनी को लगायी फटकार

सऊदी में डुमरी के मजदूर की मौत पर भड़के सांसद, शव नहीं आने पर प्लेसमेंट कंपनी को लगायी फटकार

तीन माह पूर्व सऊदी अरब में गोली लगने से विजय कुमार महतो की हो गयी थी मौत. चितरपुर. रोजगार की तलाश में सऊदी अरब गये डुमरी प्रखंड के दूधपनिया निवासी विजय कुमार महतो की मौत के मामले में प्लेसमेंट कंपनी की उदासीनता को लेकर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कड़ा रुख अपनाया. गुरुवार को चितरपुर में उसी प्लेसमेंट कंपनी द्वारा सऊदी भेजने के लिए इंटरव्यू आयोजित करने की सूचना मिलने पर सांसद स्वयं कंपनी के कार्यालय पहुंचे और कर्मियों को खरी-खोटी सुनायी. ज्ञात हो कि लगभग तीन माह पूर्व सऊदी अरब में गोली लगने से विजय कुमार महतो की मौत हो गयी थी. अब तक मृतक का शव भारत लाया नहीं गया है. परिजनों को किसी तरह की आर्थिक या कानूनी सहायता भी नहीं मिली है. कानूनी अड़चनों के कारण शव अब भी सऊदी में ही है. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि किसी मजदूर की मौत के बाद कंपनी की जिम्मेदारी बनती है कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हो. यहां संवेदनहीनता दिखायी जा रही है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से इंटरव्यू पर रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि जब तक कंपनी अपनी वैधता, उपयोगिता और सरकार से प्राप्त एनओसी जैसी अनिवार्य योग्यताओं को सार्वजनिक नहीं करती है, तब तक किसी प्रकार की भर्ती नहीं होनी चाहिए. इस मामले में सांसद ने सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को कई बार पत्राचार कर शव भेजने की मांग की है. मौके पर श्रम अधीक्षक, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, जेएलकेएम नेता पनेश्वर महतो, आजसू नेता अमृतलाल मुंडा, पीयूष चौधरी, इंतखाब आलम, बीस सूत्री अध्यक्ष जक्काउलाह, देवा महतो, डब्लू साहू, रशीद अनवर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel