Advertisement
ठगी के मामले में तीन पर मामला दर्ज
कुजू : ठगी के मामले में बंजी निवासी कालीचरण साव ने कुजू ओपी में आवेदन दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. इसमें दिगवार निवासी तपन गिरि, गीता देवी व गोपी गिरि शामिल हैं. श्री साव ने कहा है कि जमीन खरीदने के एवज में जमीन मालिक को […]
कुजू : ठगी के मामले में बंजी निवासी कालीचरण साव ने कुजू ओपी में आवेदन दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है. इसमें दिगवार निवासी तपन गिरि, गीता देवी व गोपी गिरि शामिल हैं. श्री साव ने कहा है कि जमीन खरीदने के एवज में जमीन मालिक को रुपये देने के लिए उनके घर गया था. यहां मालिक अपनी वृद्धावस्था बताते हुए बैंक आने-जाने में असमर्थता जताते हुए दिगवार निवासी तपन गिरि को रुपये देने में सहमति जतायी. हमलोगों ने तपन गिरि को 5-5 लाख रुपये के दो चेक दिये.
अगले दिन जमीन रजिस्ट्री को लेकर पार्टनर तेजनारायण प्रसाद, जमीन मालिक दिगवार निवासी गोपी गिरि के आवास पहुंचे, तो उसने टाल-मटोल की. जमीन रजिस्ट्री नहीं होने पर तपन गिरि से दी गयी राशि को लौटाने की बात कहने पर उनके व गोपी गिरि के परिवार वाले आनाकानी करने लगे. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement