कांग्रेस रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक
रामगढ़ : कांग्रेस रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक रांची रोड स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश, जिला व प्रखंडों के पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कई सुझाव दिये. बैठक में जिला व प्रखंड स्तर पर जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं, उन्हें हटा कर सक्रिय लोगों की नियुक्ति करने का सुझाव आया. सक्रिय लोगों को आगे लाने का प्रयास किया जायेगा. संगठन की मजबूति के लिए कई और सुझाव दिये गये. बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि अरुण कुमार सिन्हा व शहजादा अवनर, जिला उपाध्यक्ष शांतनु मिश्रा,
रवींद्र कुमार रवि, मुकेश यादव, असगर अली, रामविनय महतो, निरंजन महतो, आदित्य सिंह, चंद्रशेखर पटवा, जिला प्रवक्ता पंकज मिश्रा, अनिल सिंह, प्रमिला दुबे, अशोक कुमार, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, बीरबल करमाली, केसर इमाम, संदीप कुशवाहा, शहजाद खान, बारिक अंसारी, जनार्दन पाठक, शिवकुमार महतो, जब्बार हुसैन, लखन राय, मो अनवर, कपिल राम, मुनना पासवान, बिटका बाउरी, रामविकेश तुरी, रीना देवी, गीता देवी, रामाकांत दुबे, कमाल शहजादा, फिरोज, नित्यानंद कुमार, जयप्रकाश सिंह, रीना देवी, गीता मौजूद थे.
