12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति ने मांगा कोयला

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति ने बलकुदरा ओपेन कास्ट से उत्पादित 50 फीसदी कोयला रोड सेल के लिए मांगा है. रोड सेल समिति ने भुरकुंडा कोलियरी के उप महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन होगा. ज्ञापन में कहा गया है कि रोड सेल […]

भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल समिति ने बलकुदरा ओपेन कास्ट से उत्पादित 50 फीसदी कोयला रोड सेल के लिए मांगा है. रोड सेल समिति ने भुरकुंडा कोलियरी के उप महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कहा गया है कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन होगा. ज्ञापन में कहा गया है कि रोड सेल में विगत 25-30 वर्षों से सैकड़ों मजदूर ट्रकों में कोयला लोडिंग कर अपनी जीविका चलाते हैं. विगत कुछ वर्षों से सेल के कोयला आवंटन में प्रतिमाह कटौती जारी है.

इससे कार्यरत मजदूरों के समक्ष बेरोजगारी व भूखमरी की समस्या आन पड़ी है. अकेले कोलियरी की बलकुदरा उत्खनन परियोजना से प्रतिमाह हजारों टन कोयला उत्पादन हो रहा है. यह कोयला कई बार रोड सेल में मांगा गया, लेकिन प्रबंधन कोयला यहां न देकर ट्रांसपोर्टिंग के जरिये दूसरे कोलियरी भेज कर रेलवे रैक से डिस्पैच करा रहा है. मांगों पर समिति ने 15 दिनों के अंदर प्रबंधन से सकारात्मक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इसकी प्रतिलिपि सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सहित तमाम संबंधित जगहों पर भेजी गयी है. ज्ञापन में गिरधारी गोप, अजय सिंह, रेवती रमण, सत्यनारायण यादव, कुलदीप यादव, प्रेम कुमार, विनोद पासवान, रावेल एक्का, बालेश्वर पासवान, अशोक तिवारी, दर्शन गंझू, रोबिन के हस्ताक्षर हैं.

रजरप्पा में महायज्ञ का आयोजन 29 से

रजरप्पा. मां छिन्नमस्तिके मंदिर के प्रांगण में सहस्त्रचंडी महायज्ञ का आयोजन 29 मार्च से पांच अप्रैल तक किया जायेगा. इसका आयोजन रजरप्पा मंदिर न्यास समिति द्वारा किया जा रहा है.

29 मार्च को कलश यात्रा एवं 30 मार्च से पांच अप्रैल तक पूजा, पाठ प्रारंभ, अभिषेक, भंडारा, देवी पूजन, पुष्पांजलि, हवन, आरती व प्रसाद वितरण होगा. वृंदावन के सीताराम उपाध्याय एवं मंडली द्वारा रासलीला, पश्चिम बंगाल के कलाकारों द्वारा अखंड हरि कीर्तन, हेमंत एवं मंडली द्वारा मानस पाठ, प्रवचनकर्ता अनुराधा सरस्वती द्वारा प्रवचन एवं वाराणसी के मुख्य आचार्य पंडित दीपक मालवीय शामिल होंगे. इसकी सफलता को लेकर मंदिर प्रांगण में पुजारियों की बैठक हुई. बैठक में न्यास समिति के अध्यक्ष अशेष पंडा, सचिव सुभाशीष पंडा, अजय पंडा, असीम पंडा, सुबोध पंडा, सुजीत पंडा, मंथन पंडा, लोकेश पंडा, रंजीत पंडा, ब्रजेश पंडा, छोटू पंडा, सेठी पंडा, पोपेश मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel