12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16,751 परीक्षार्थी हुए शामिल, 123 अनुपस्थित

रामगढ़ : जैक द्वारा संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा रामगढ़ जिला में दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में दूसरे दिन भी किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किये जाने की खबर नहीं है. पहली पाली में मैट्रिक परीक्षार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी. दूसरी पाली […]

रामगढ़ : जैक द्वारा संचालित मैट्रिक व इंटर की परीक्षा रामगढ़ जिला में दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इंटर व मैट्रिक की परीक्षा में दूसरे दिन भी किसी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किये जाने की खबर नहीं है. पहली पाली में मैट्रिक परीक्षार्थियों ने गणित विषय की परीक्षा दी. दूसरी पाली में इंटर के हिंदी ए व बी की परीक्षा हुई. मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16751 परीक्षार्थी थे. इनमें से 123 अनुपस्थित रहे तथा16,628 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया. वहीं इंटर की परीक्षा में कुल 4516 परीक्षार्थी थे.
इनमें से 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तथा 4,444 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. सोमवार को परीक्षा के कारण अभिभावकों और परीक्षार्थियों की भीड़ से शहर अस्त-व्यस्त रहा. परीक्षार्थियों के प्रवेश व निकासी के समय सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही.
मांडू. राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मांडू मैट्रिक परीक्षा सेंटर में सोमवार को गणित विषय की परीक्षा में एक छात्र अनुपस्थित रहा. परीक्षा में 237 छात्र शामिल हुए. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में दंडाधिकारी सह बीडीओ जय कुमार राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, केंद्राधीक्षक दीपक राणा लगे रहें.
उरीमारी. झारखंड 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में सयाल स्थित केकेसी उच्च विद्यालय में सोमवार को कुल नौ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 640 परीक्षार्थियों में से 631 परीक्षा में शामिल हुए. कुल छह स्कूलों का यहां सेंटर दिये गये हैं.
इनमें उच्च विद्यालय सौंदा डी से 223, पावन क्रूस भुरकुंडा से 134, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लपंगा से 50, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलकुदरा से 40, सरस्वती विद्या पतरातू से 23, रेल श्रमिक उच्च विद्यालय पतरातू से 170 परीक्षार्थी शामिल हुए. केंद्राधीक्षक शिव कुमारी ने बताया कि गणित की परीक्षा कदाचार मुक्त रही.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel