गोला/मगनपुर. ब्रजेश कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार सह आजसू कार्यकर्ता ठाकुर दास महतो उर्फ जलिया की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि जलिया को पहले तीन गोली मारी गयी थी. फिर गर्दन रेत दी गयी.
पत्नी ने दिया आवेदन : जलिया की पत्नी मीना देवी ने गोला पुलिस को आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि मेरे पति से आखिरी बार रविवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बात हुई थी. उन्होंने फोन पर राजेश उर्फ फंटूस के साथ तिलैया जाने की बात कही थी. इसके बाद उनसे बातचीत नहीं हो पायी और मोबाइल स्विच ऑफ मिला.
मिलनसार व्यक्ति थे ठाकुर दास : बताया जाता है कि ठाकुर दास घटना के दिन रविवार को दिन में गोला में थे. उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की थी. वे गांव में भी सबसे मिलजुल कर रहना पसंद करते थे. परिजनों के अनुसार, रविवार की सुबह ठाकुर दास घर से स्कूटी लेकर निकले थे. सोमवार सुबह मौत की खबर आयी.
मंत्री के आश्वासन के बाद हटा जाम : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई होगी. लगभग एक घंटे के बाद सड़क जाम हटा लिया गया. उन्होंने घटना की निंदा की.
कॉल डिटेल्स खंगलाने में लगी पुलिस : लोगों का मानना है कि कॉल डिटेल्स से हत्या का रहस्य खुल सकता है.
जलिया का घटना के दिन किन लोगों से बात हुई और क्या बात हुई. यह सब कॉल डिटेल्स से पता चल सकता है. वह गोला से मुरपा किसके साथ और कैसे पहुंचा. इस पर भी पुलिस जांच कर रही है. उधर, घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है. कहा जा रहा है कि घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है या फिर इसे रंग देने की कोशिश की गयी है.