Advertisement
हत्या के खिलाफ महिलाएं देंगी धरना
बरकाकाना : रांची में सीएमपीडीआइ कॉलोनी बरकाकाना की रहने वाली बीटेक की छात्रा की हत्या के खिलाफ नयानगर बरकाकाना की महिलाएं एकजुट होने लगी हैं. बुधवार को पूर्व जिप सदस्य सुरपति देवी की अध्यक्षता में महिलाओं की बैठक हुई. संचालन शिखा चटर्जी ने किया. बैठक की शुरुआत दो मिनट मौन रख कर की गयी. बैठक […]
बरकाकाना : रांची में सीएमपीडीआइ कॉलोनी बरकाकाना की रहने वाली बीटेक की छात्रा की हत्या के खिलाफ नयानगर बरकाकाना की महिलाएं एकजुट होने लगी हैं. बुधवार को पूर्व जिप सदस्य सुरपति देवी की अध्यक्षता में महिलाओं की बैठक हुई. संचालन शिखा चटर्जी ने किया. बैठक की शुरुआत दो मिनट मौन रख कर की गयी.
बैठक में घटना की तीव्र निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी. बताया गया कि रामगढ़ एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल होंगी. रामगढ़ उपायुक्त व एसपी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जायेगी.
बैठक में पूर्व मुखिया कलावती कुमारी, धनवती देवी, सुषमा देवी, वंदना देवी, मीना देवी, कुसुम देवी, पार्वती देवी, चिंता देवी, शीला देवी, सीता देवी, सावित्री देवी, चमेली देवी, मिताली विश्वास, सावित्री देवी, मंजू देवी, आशा देवी, ललिता देवी, झूमा घोषाल आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement