Advertisement
मजदूरों के प्रति ईमानदार है यूनियन
भुरकुंडा में सीसीएल सीकेएस मध्य क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन भुरकुंडा : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा मंगलवार को रिवर साइड ऑफिसर्स क्लब में मध्य क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बसंत कुमार राय, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ […]
भुरकुंडा में सीसीएल सीकेएस मध्य क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन
भुरकुंडा : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा मंगलवार को रिवर साइड ऑफिसर्स क्लब में मध्य क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बसंत कुमार राय, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआइ सदस्य प्रदीप कुमार दत्ता, मंत्री सत्यनारायण सिंह, महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ राय ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के प्रति ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रही है.
आज मजदूरों व यूनियन के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. मजदूरों का विश्वास यूनियनों के प्रति घट रहा है. ऐसे में जरूरी है कि यूनियनें मजदूर हितों के लिए मुखर होकर लड़े. उन्होंने कहा कि सीसीएल द्वारा सीएसआर फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है. यदि फंड का सदुपयोग होता, तो कोयला क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी नहीं होती. उन्होंने रांची में बीटेक छात्रा के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा की. सम्मेलन में हजारीबाग, रजरप्पा, कुजू, अरगड्डा, बरका-सयाल, सीडब्ल्यूएस बरकाकाना, केंद्रीय अस्पताल नयीसराय क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे. सम्मेलन की अध्यक्षता दिलीप सिंह ने की.
संचालन शिवशंकर सिंह ने किया. मौके पर रामविनय त्रिपाठी, शंकर सिंह, सुधीर मिश्रा, प्रदीप अखौरी, जेपी झा, एरिया सचिव शशिभूषण सिंह, एरिया अध्यक्ष कार्तिक मांझी, सरोज राणा, राजेश्वर शर्मा, रामसुंदर सिंह, अरुण सिन्हा, श्याम सिंह, विजय गुप्ता, अशोक सिंह, अनिल प्रसाद, रामसेवक सिंह, राजकुमार यादव, श्रीकांत गुप्ता, हरदयाल दांगी, रमेश यादव, एन सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement