बरकाकाना से मसमोहना वाया पीरी सड़क का मामला, जेइ पर गायब रहने का आरोप लगाया
बरकाकाना : बरकाकाना से मसमोहना भाया पीरी तक बननेवाली सड़क में अनिमियतता का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य गुरुवार को ग्रामीणों ने ठप करा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1.68 लाख रुपये की लागत से आरइओ विभाग द्वारा लगभग साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य संवेदक सुनील महतो द्वारा कराया जा रहा है. जिसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. पंसस उषा देवी ने बताया कि सड़क निर्माण में निर्धारित मापदंडों से हट कर कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बिना बॉक्स काटे ही रिजेक्ट बोल्डरों को लगाया जा रहा है.
साथ ही कार्य के दौरान उड़ती धूल के लिए व रोलर चलाने से पूर्व पानी का भी इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. मुखिया गंगाधर बेदिया ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा संवदेक को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की बात कही गयी थी. गुणवत्तापूर्ण सड़क के लिये ग्रामीणों द्वारा बैठक कर निगरानी समिति का भी गठन किया गया था. पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों व निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा बार-बार कार्यों में गुणवत्ता व उपयोग की जाने वाली मटेरियल की गुणवता सुधारने की बात संवदेक से कही गयी. लेकिन संवेदक द्वारा सभी बातों को अनसुना करते हुए लगभग सौ मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया. जिसमें उपयोग की जाना वाला बोल्डर रिडेक्शन पत्थर का है.
ग्रामीणों ने विभाग के जेइ पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य को उपस्थिति में करवाना है, लेकिन कार्य के दौरान जेइ गायब रहते हैं.विरोध करने वालों में क्यामुद्दीन अंसारी, विजय बेदिया, आजाद अंसारी, गोपी बेदिया, फिरोज अंसारी, चितरंजन दांगी, वीरेंद्र बेदिया, मुकेश बेदिया, गजाधर बेदिया, दीपक कुमार, जकीरूल्लाह, रज्जक अंसारी, राजुददीन अंसारी समेत कई लोग शामिल थे.