Advertisement
नवरात्र की तैयारियां पूरी
पहुंचने लगे हैं साधक सुरक्षा को लेकर नदी में बैरिकेड़िंग पंडालों को दिया जा रहा है अंतिम रूप रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में नवरात्र की तैयारी जोर – शोर से की जा रही है. यहां मां छिन्नमस्तिके मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों व हवन-कुंडों की साफ-सफाई की गयी है. जहां दस दिनों तक श्रद्धालु व […]
पहुंचने लगे हैं साधक
सुरक्षा को लेकर नदी में बैरिकेड़िंग पंडालों को दिया जा रहा है
अंतिम रूप
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में नवरात्र की तैयारी जोर – शोर से की जा रही है. यहां मां छिन्नमस्तिके मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों व हवन-कुंडों की साफ-सफाई की गयी है. जहां दस दिनों तक श्रद्धालु व साधक साधना में जुटे रहेंगे. जानकारी के अनुसार राज्य के अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, ओड़िसा सहित कई प्रदेशों से सैकड़ों श्रद्धालु व साधक नवरात्र में पूजा अर्चना के लिए रजरप्पा मंदिर पहुंचते है.
जहां दामोदर-भैरवी संगम स्थल के किनारे व विभिन्न हवन-कुंडों में लगातार दस दिनों तक पूजा अर्चना एवं हवन में लीन रहते है. मान्यता है कि नवरात्रा में पूजा अर्चना करने से लोगों की मन्नतें पूर्ण होती है व मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. महालया खत्म होने के बाद शनिवार से प्रतिपदा देवी पक्ष का शुभारंभ होगा. जहां दस दिनों तक मां भवगती दुर्गा की नौ स्वरुपों की पूजा – अर्चना की जायेगी. इसके अलावा चितरपुर, रजरप्पा, बड़कीपोना, मुरुबंदा, कुंदरु, छत्तर मांडू, गोला, मगनपुर, सोनडीमरा, बरियातू आदि गांव के दुर्गा मंदिरों में भी पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जहां पहले दिन कलश स्थापना के पश्चात मां शैलपुत्री का ध्यान किया जायेगा.
साधकों को मिलेगी विशेष सुविधा
मंदिर न्यास समिति के सचिव सुभाषिश पंडा व वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने कहा कि नवरात्र में रजरप्पा मंदिर पहुंचने वाले साधकों को विशेष सुविधा दी जायेगी. इनके यहां ठहरने के लिए धर्मशाला की सफाई करायी गयी है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नदी में बैरिकेडिंग कराया जा रहा है. मंदिर को विद्युत सज्जा से सजाया जायेगा. पुजारियों ने बताया कि दस अक्तूबर दिन सोमवार को नवमी की पूजा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement