मांडू़ : पारा शिक्षकों के अनिश्चीतकालीन हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. सोमवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हाने के साथ-साथ उन्हें मध्याह्न भोजन से भी वंचित रहना पड़ा. जानकारी के अनुसार मांडू प्रखंड में विद्यालयों की संख्या 208 है. इसमें 123 स्कूल पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित है.
स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से बहाल करने को लेकर बीइइओ डॉ विजय कुमार ने सोमवार को 123 स्कूलों में एक-एक सरकारी शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया है. इधर पारा शिक्षकों के साथ- साथ बीपीओ, बीआरपी-सीआरपी, लेखापाल, आदेशपाल के भी हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड संशाधन केंद्र का दैनिक कार्य भी प्रभावित है.
