Advertisement
बासल के चेतमा में दिहाड़ी मजदूर की हत्या
भुरकुंडा : बासल थाना क्षेत्र के चेतमा गांव में बुधवार शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने लेम गांव निवासी राजकुमार बेदिया (45) की हत्या सीने में गोली मार कर कर दी. जबकि उसके साथी चेतमा गांव के कमलेश महतो (30) को भी सिर में गोली मार कर घायल कर दिया. कमलेश को ग्रामीणों ने अस्पताल […]
भुरकुंडा : बासल थाना क्षेत्र के चेतमा गांव में बुधवार शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने लेम गांव निवासी राजकुमार बेदिया (45) की हत्या सीने में गोली मार कर कर दी. जबकि उसके साथी चेतमा गांव के कमलेश महतो (30) को भी सिर में गोली मार कर घायल कर दिया.
कमलेश को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. प्रखंड चिकित्सालय में उसका इलाज चल रहा है. दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं. घायल कमलेश महतो ने बताया कि उन लोगों पर लेम गांव के रोहित ठाकुर ने गोली चलायी है. ग्रामीणों का कहना है कि घटना के वक्त रोहित की राजकुमार व कमलेश से काफी तीखी नोंक-झोंक हुई थी. इसके बाद रोहित ने दोनों को गोली मार दी. सूचना पर एसपी डॉ एम तमिलवाणन, डीएसपी वीरेंद्र चौधरी व बासल थाना प्रभारी विष्णुदेव चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. रोहित की पुलिस सरगरमी से तलाश रही है. एसपी ने कहा कि यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम प्रतीत होता है.
पुलिस के सामने हत्यारे का नाम आ चुका है. शीघ्र मामले का उदभेदन कर दिया जायेगा. इधर, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पतरातू-रांची मार्ग को जाम करेंगे ग्रामीण : चेतमा में मजदूर की हत्या से ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों के लिए 15 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग की है. यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो गुरुवार को नलकारी पुल के पास पतरातू-रांची मेन रोड को जाम कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement