19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौंदा में गोली चलानेवाला अपराधी पकड़ाया

चार नाइन एमएम पिस्टल, एक देसी कट्टा, 18 गोली बरामद दो बाइक भी जब्त श्रीवास्तव गुट के इशारे पर अपराधियों ने चलायी थी गोली रामगढ़ के बुदुल सोनकर हत्या में भी हैं संलिप्त भुरकुंडा : सौंदा बस्ती चौक पर मंगलवार की रात गोली चलाने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्ताफ्कर लिया. अपराधियों की गोली […]

चार नाइन एमएम पिस्टल, एक देसी कट्टा, 18 गोली बरामद

दो बाइक भी जब्त

श्रीवास्तव गुट के इशारे पर अपराधियों ने चलायी थी गोली

रामगढ़ के बुदुल सोनकर

हत्या में भी हैं संलिप्त

भुरकुंडा : सौंदा बस्ती चौक पर मंगलवार की रात गोली चलाने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्ताफ्कर लिया. अपराधियों की गोली से सरैया टोला निवासी महेश प्रसाद व विजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद पुलिस रातभर अपराधियों के ठिकाने पर दबिश देकर छोटू खान (रिवर साइड), कामरान खान (कुजू), गोविंद तुरी (चेताटांड़ सेक्टर नौ बोकारो), विकास उर्फ विक्की अंथोनी (गुरुद्वारा भुरकुंडा के समीप), अंशु उर्फ सौरभ (सौंदा डी जयनगर) को पकड़ा. इनके पास से पुलिस को नाइन एमएम का चार पिस्टल, एक देसी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस मिला है.

पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पल्सर (जेएच05यू-8340) व एक अपाची (जेएच02डी-2612) मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पकड़ा गया गोविंद तुरी ही टीम की अगुवाई कर रहा था. उसने ही हथियार उपलब्ध कराया था. गोविंद ने रामगढ़ के चर्चित बुदुल सोनकर हत्याकांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधियों के निशाने पर सरैया टोला के गजेंद्र प्रसाद उर्फ गज्जू, सौंदा पोड़ा का राजेश राम व रामगढ़ का एक व्यवसायी था. लेकिन अवसर नहीं मिलने के कारण दहशत फैलाने के उद्देश्य से गज्जू के भाई व उसके साथी को निशाना बनाया.

श्रीवास्तव गुट ने चलवायी गोली: पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना को सुशील श्रीवास्तव गिरोह के इशारे पर अंजाम दिया गया है. गोविंद सुशील के बेटे अमन से सीधे संपर्क में है. क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए अमन पांडेय गिरोह के नजदीकी गज्जू व राजेश राम की हत्या करवाना चाहता है. लेकिन कई दिनों तक गज्जू व राजेश राम की रेकी करने के बाद भी टारगेट पूरा नहीं कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें