गिद्दी(हजारीबाग) : डीजल लेने के दौरान गिद्दी सी वर्कशॉप में पुलिस वाहन में धक्का लगने के बाद पेलोडर चालक को थाना बुलाये जाने के विरोध में मजदूरों ने अपनी एकजुटता दिखायी और लगभग एक घंटे तक परियोजना का उत्पादन कार्य बाधित रखा. मजदूरों ने कहा कि इस घटना के लिए पेलोडर ऑपरेटर कसूरवार नहीं है. वह किसी भी कीमत पर थाना नहीं जायेगा.
गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन ने पुलिस को आश्वासन दिया कि उनके वाहन को दुरुस्त कर दिया जायेगा. पुलिस ने उनकी यह बात मान ली. इसके बाद मजदूरों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन के 10.15 बजे गिद्दी सी वर्कशॉप में पेलोडर मशीन डीजल ले रही थी.
इसके पीछे पुलिस की बोलेरो वाहन खड़ी थी. बैक करने के दौरान पेलोडर से बोलेरो में धक्का लग गया और वह क्षतिग्रस्त हो गया. बोलेरो चालक ने घटना की सारी बात गिद्दी पुलिस को बता दी. पुलिस ने उसे पेलोडर चालक को थाना लाने को कहा. यह बात मजदूरों को नागवार गुजरी. मजदूर नेताओं ने कहा कि 10 से 11 बजे तक टंकी में बड़ी मशीने डीजल लेती है. इस दौरान ऑनवैथराइज वाहनों का प्रवेश वर्जित रहता है. इस दृष्टिकोण से पेलोडर चालक सूरज कहीं से दोषी नहीं है. स्थिति को देखते हुए कोलियरी प्रबंधन ने पुलिस वाहन को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.
इससे बात बन गयी और मजदूरों ने आंदोलन वापस ले लिया. आंदोलन का नेतृत्व मजदूर नेता अरुण कुमार सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, संजय शर्मा, मधुसुदन सिंह, जवाहर यादव, दिनेश गोप, अशोक लाल, युगल राम, लक्षी राम, वृजमोहन महतो, योगेंद्र, राकेश महतो, जयप्रकाश यादव, भीमलाल, तुलसी दास, लालदेव गंझू, श्रीकांत उपाध्याय, रफीक मियां, सावना मांझी, मटुकलाल, सियाराम, रामचंद्र, दुर्गाचरण, मेघलाल, विनोद, दिलीप, सहवीर, महेंद्र आदि कर रहे थे.