गोला : गोला प्रखंड क्षेत्र के खोखा गांव में रविवार रात एक व्यक्ति की मौत छत से गिरने से हो गयी. बताया जाता है कि गांव का जलाशय (45 वर्ष) नामक व्यक्ति गरमी होने के कारण अपने छत पर सोया था. इस दौरान रात्रि में छत से उतरने के क्रम में सीढ़ी से उसका पैर फिसल गया.
इस कारण वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में इलाज के लिए भरती कराया गया. इसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए इसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी. इनके निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि जलाशय अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति थे. इसी के सहारे परिवार का भरण-पोषण होता था. इनके निधन से परिवार के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है.
