गिद्दी (हजारीबाग) : जलमीनार से पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर बड़काचुंबा पंचायत में पेयजल की समस्या गहराने लगती है. पंचायत में ज्यादातर कुएं सूख गये हैं. कुछ कुएं सूखने के कगार पर है. मरम्मत के अभाव में कई चापानल बेकार पड़े हुए है. ग्रामीणों से जिला प्रशासन से जलमीनार से पेयजल आपूर्ति अविलंब सुचारू पूर्वक बहाल कराने की मांग की है.
मांडू प्रखंड के अंतर्गत आता है बड़काचुंबा पंचायत. यह पंचायत काफी बड़ा है. जलमीनार से सैकड़ों घरों में पेयजल आपूर्ति की जाती है. तीन-चार दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है. इससे लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. कुछ टोलों के लोग एक चापानल पर आश्रित है. सुबह-शाम इस चापानल पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. कुएं सूख गये है. कई चालू चापानल जवाब देने लगे है. भाजपा के मांडू प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा जिला प्रशासन से खराब पड़े चापानलों को दुरुस्त कराने तथा जलमीनार से पेयजल आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है.
