12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंडाधिकारी ने दुकान व मकान को सील किया

घर में रहनेवाले लोगों को बाहर निकाला चर्चा में रहा मेन रोड की चर्चित जमीन मामले में आज का घटनाक्रम रामगढ़ : रामगढ़ के चर्चित दुकान व मकान मामले में रात 9.15 बजे दंडाधिकारी महावीर सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल उक्त दुकान व मकान पर पहुंची. साथ ही वहां रह रहे […]

घर में रहनेवाले लोगों को बाहर निकाला
चर्चा में रहा मेन रोड की चर्चित जमीन मामले में आज का घटनाक्रम
रामगढ़ : रामगढ़ के चर्चित दुकान व मकान मामले में रात 9.15 बजे दंडाधिकारी महावीर सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल उक्त दुकान व मकान पर पहुंची. साथ ही वहां रह रहे लोगों से दुकान व मकान खाली करा कर दरवाजे को सील कर दिया. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि वहां पुलिस बल भी तैनात रहेगी.
इसके पूर्व मेन रोड की चर्चित जमीन के मामले में शनिवार को हुई घटनाक्रम रामगढ़ के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. आज उक्त दुकान व मकान पर कब्जा को लेकर अनुमंडल न्यायालय द्वारा धारा 144 लागू कर दिया गया. धारा 144 लगाये जाने के बाद जब रामगढ़ के एसडीपीओ दीपक कुमार व रामगढ़ थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी सदल-बल वहां पहुंचे तो काफी देर हंगामा होता रहा. घर व दुकान में घुसे लोग चिल्ला-चिल्ला कर कहने लगे कि पुलिस उन्हें जबरन निकाल रही है. यह हमारा घर है. घर में धारा 144 नहीं लगता है. इसके बाद पुलिस अनुमंडल न्यायालय द्वारा जारी कागजात को दुकान व घर में घुसे लोगों को थमा कर वापस लौट गयी.
इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि लोगों को 144 का नोटिस दिया गया है. इसकी सुनवाई छह अप्रैल को अनुमंडल न्यायालय में होगी. इसमें इन्हें उपस्थित होने को कहा गया है. अनुमंडल न्यायालय से जारी नोटिस के प्रथम पक्ष भगवान मिश्रा व द्वितीय पक्ष बबलू सलूजा, प्रमोद सलूजा, सुरेश साव, प्रशांत गुप्ता उर्फ चोटी वाला को बनाया गया है.
जमीन पर दो नेताओं का पहुंचना भी रहा चर्चा का विषय : शनिवार को उक्त चर्चित दुकान व मकान में दो नेताओं का पहुंचना चर्चा का विषय रहा. आज भाजपा के एक नेता कत्था रंग की सफारी स्टॉर्म पर उक्त दुकान व मकान पर पहुंचे. उक्त नेता के साथ उनका बॉडीगार्ड भी था. इसके बाद शाम में रामगढ़ के ही एक दल के जिलाध्यक्ष उक्त स्थल पर पहुंचे. इसे लेकर आज लोगों में तरह-तरह की चर्चा होते रही.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel