Advertisement
38 विकास कार्यों को मिली मंजूरी
रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ की बैठक गुरुवार को परिषद के सभागार में हुई. परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशब की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. संचालन परिषद के सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने किया. बैठक में पूर्व निर्धारित आठ एजेंडों पर चर्चा की […]
रामगढ़ : छावनी परिषद रामगढ़ की बैठक गुरुवार को परिषद के सभागार में हुई. परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर केबीके केशब की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. संचालन परिषद के सदस्य सचिव सह मुख्य अधिशासी अधिकारी आरके द्विवेदी ने किया.
बैठक में पूर्व निर्धारित आठ एजेंडों पर चर्चा की गयी. विचार-विमर्श के बाद एक एजेंडे को छोड़ कर बाकी सभी सात एजेंडों को पारित कर दिया गया. बैठक में विचार -विमर्श के बाद अक्तूबर व नवंबर माह के आय-व्यय के लेखा-जोखा को पारित किया गया. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
छावनी परिषद के तत्वावधान में 24 जनवरी को मिनी मैराथन दौड़ आयोजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी. छावनी परिषद के आठों वार्ड में 38 विकास योजनाओं को मंजूरी दी गयी. आठ प्रस्ताव में से एक प्रस्ताव शहरी क्षेत्र में साफाई कार्य के लिए एक ट्रैक्टर खरीदने का था. इस पर सहमति नहीं बन सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement