23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव की मतगणना आज से

पंचायत चुनाव की मतगणना आज से प्रात: आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी मतगणना रामगढ़. रामगढ़ जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पांच दिसंबर को संपन्न हुआ था. मतगणना 13 दिसंबर को रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ होगी. मतगणना प्रात: आठ बजे प्रारंभ होगी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिदिन रात्रि आठ बजे तक ही […]

पंचायत चुनाव की मतगणना आज से प्रात: आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी मतगणना रामगढ़. रामगढ़ जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पांच दिसंबर को संपन्न हुआ था. मतगणना 13 दिसंबर को रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ होगी. मतगणना प्रात: आठ बजे प्रारंभ होगी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिदिन रात्रि आठ बजे तक ही मतगणना चलेगी. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशासन के अनुसार जिले भर की मतगणना तीन दिन में संपन्न कराने की तैयारी है. आवश्यकता पड़ने पर समय बढ़ाया जा सकता है. मतगणना हॉल नंबर एक में मांडू, दो में पतरातू, तीन में रामगढ़, चार में दुलमी, पांच में चितरपुर तथा छह में गोला प्रखंड के मतों की गिनती की जायेगी.समय सारणी बनायी गयी छह प्रखंड के लिए छह मतगणना हॉल बनाये गये हैं. 13 दिसंबर को मांडू प्रखंड के किमो, बसंतपुर, पिंडरा, तापिन, मांडू चट्टी व मांडूडीह पंचायत की मतगणना प्रथम पाली में की जायेगी. द्वितीय पाली में पुंडी, बारु घुटू मध्य, बारुधुटू पूर्वी, बारुघुटू उत्तरी, बारुघुटू पश्चिमी, केदला उत्तरी व इचाकडीह पंचायत की मतगणना होगी. 13 दिसंबर को पतरातू प्रखंड के पालू, सांकुल, पतरातू, उत्तरी सयाल, सयाल दक्षिणी की मतगणना प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में सयाल केके, सेंट्रल सौंदा, सीसीएल सौंदा, केके कोलियरी, सौंदा बस्ती, सौंदाडीह व जयनगर के मतों की गिनती होगी. 13 दिसंबर को ही रामगढ़ प्रखंड के दोहाकातू, कुंदुरु कला व बारलौंग पंचायत की प्रथम पाली में मतगणना होगी. वहीं 13 दिसंबर को दुलमी प्रखंड के जमीरा, सोसो, उसरा, इचातु, दुलमी पंचायत की मतगणना प्रथम पाली में तथा द्वितीय पाली में पोटमदग्गा, सीरू, होन्हे, सिकनी, कुल्ही पंचायत के मतों की गिनती की जायेगी. 13 दिसंबर को चितरपुर प्रखंड के मायल, सेवई दक्षिणी, सेवई उत्तरी, भुचुंगडीह, चितरपुर उत्तरी, बोरोबिंग पंचायत की मतगणना प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली में सुत्तरीगढ़ा, लारीकला, बड़की पोना, चितरपुर पश्चिमी, चितरपुर पूर्वी, चितरपुर दक्षिणी व मारंगमरचा पंचायत की मतगणना होगी. साथ ही गोला प्रखंड के हेसापोड़ा, रकुआ, सुत्तरी, मगनपुर, चाड़ी की मतगणना 13 दिसंबर को प्रथम पाली में तथा बंदा, हुप्पू, बरियातु व साड़म की मतगणना द्वितीय पाली में होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें