9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे घंटे तक फूटते रहे पटाखे

आधे घंटे तक फूटते रहे पटाखेकूड़े में फेंके गये पटाखों में आग लगी 10आर-ए-जलते कूड़े व फूटते पटाखे. 10आर-बी-छतों पर चढ़ कर फूटते पटाखों को देखते लोग.रामगढ़. लोहार टोला के बगल में खेतों में गुरुवार को अचानक बमों के फटने के आवाज आने लगे. जिससे लोहार टोला व आसपास के क्षेत्रों में कुछ देर के […]

आधे घंटे तक फूटते रहे पटाखेकूड़े में फेंके गये पटाखों में आग लगी 10आर-ए-जलते कूड़े व फूटते पटाखे. 10आर-बी-छतों पर चढ़ कर फूटते पटाखों को देखते लोग.रामगढ़. लोहार टोला के बगल में खेतों में गुरुवार को अचानक बमों के फटने के आवाज आने लगे. जिससे लोहार टोला व आसपास के क्षेत्रों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल पैदा हो गया. यह सिलसिला लगभग आधे घंटे तक चला. जानकारी के अनुसार एक पटाखा गोदाम वाले ने दीपावली में ही जांच के दौरान भारी मात्रा में पटाखें खेतों में फेंक दिया था. उक्त स्थल पर कूड़ा-करकट भी फेंका जाता था. आज कुछ कचरा चुनने वाले बच्चे उक्त क्षेत्र में देखे गये थे. बताया जाता है कि उन्हीं बच्चों ने पटाखा देख कर उसमें आग लगा दी. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गयी. लेकिन दमकल के आने के पूर्व ही लोगों ने छतों से पानी आदि फेंक कर आग बुझा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें