युवा वर्ग पर कसता जा रहा है नशे का शिकंजाचितरपुर. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में युवा वर्ग नशा का शिकार हो रहे हैं. खास कर छोटे – छोटे बच्चे व स्कूली छात्र एवं युवा वर्ग गुटखा, सिगरेट, खैनी, शराब, गांजा का सेवन कर रहे हैं. दुकानदार भी बच्चों को नशीले पदार्थ देने में कोई गुरेज नहीं करते है. रजरप्पा प्रोजेक्ट के आवासीय कॉलोनी ग्राउंड, डीएवी ग्राउंड, बेसिक स्कूल, ट्रेनिंग स्कूल ग्राउंड, चितरपुर हाई स्कूल, मिशन कंपाउंड सहित कई झुग्गी – झोपड़ी होटलों एवं झाड़ियों में नशा करते नजर आते हैं. इससे युवा पीढ़ी बरबाद हो रही है. नशा के कारण कई छात्र – छात्राओं के भविष्य भी खराब हो रहा है. उधर कई इलाकों में शराब की अवैध बिक्री होने से हमेशा यहां झगड़ा भी होता रहता है. गुटखा में प्रतिबंध लगने के बाद भी पान गुमटी व अन्य दुकानों में खुले आम बेचे जा रहे है. बीमारी न्योत रहे हैं लोग सीसीएल नयी सराय में पदस्थापित चिकित्सक डॉ एस के सक्सेना ने कहा है कि नशा के सेवन से कैंसर व कई खतरनाक बीमारी होती है. उन्होंने बताया कि गुटखा खाने से जीभ, गाल, मुंह में कैंसर हो सकता है. साथ ही नशीले पदार्थ के सेवन से लीवर खराब होती है और पाचन शक्ति कम होती है और खाद्य पदार्थ में स्वाद खत्म हो जाता है. खास कर छात्रों की याददाश्त धीरे – धीरे कम होती जाती है. उन्होंने बताया कि अधिक रुपये खर्च होने पर इसका असर परिवार पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए युवा वर्ग में जागरूकता लाने की आवश्यकता है.
BREAKING NEWS
युवा वर्ग पर कसता जा रहा है नशे का शिकंजा
युवा वर्ग पर कसता जा रहा है नशे का शिकंजाचितरपुर. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में युवा वर्ग नशा का शिकार हो रहे हैं. खास कर छोटे – छोटे बच्चे व स्कूली छात्र एवं युवा वर्ग गुटखा, सिगरेट, खैनी, शराब, गांजा का सेवन कर रहे हैं. दुकानदार भी बच्चों को नशीले पदार्थ देने में कोई गुरेज नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement