14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम

शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातमसभी का दाह-संस्कार किया गयालोगों का रो-रो कर हाल बुरा थाइस घटना के बाद कोयलांचल के लोग काफी मर्माहत हैं भदानीनगर. सोमवार की रात भुरकुंडा स्टेशन के समीप रेल हादसे में कोड़ी गांव के 14 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. रेल प्रशासन द्वारा सोमवार को ही […]

शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातमसभी का दाह-संस्कार किया गयालोगों का रो-रो कर हाल बुरा थाइस घटना के बाद कोयलांचल के लोग काफी मर्माहत हैं भदानीनगर. सोमवार की रात भुरकुंडा स्टेशन के समीप रेल हादसे में कोड़ी गांव के 14 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. रेल प्रशासन द्वारा सोमवार को ही पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया था. पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार को देर रात मृतकों का शव कोड़ी गांव पहुंचा. कोड़ी गांव पहुंचते ही गांव में मातम सा छा गया. सभी की आंखें नम हो गयी. सभी मृतक एक ही परिवार के थे. गांववालों ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. देर रात्रि को ही कोड़ी गांव के बगल में ही शमशान घाट पर 12 लोगों का दाह-संस्कार किया गया. दाह संस्कार में गांव के तमाम लोग शामिल हुए. शव के पहुंचते ही मृतक के परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा था. इस घटना से कोड़ी गांव ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित कोयलांचल के लोग काफी मर्माहत हैं. इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोग रेल प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं. मृतकों के परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता : रोशनलालभुरकुंडा. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी कहा कि रेल हादसे में मारे गये 14 लोगों को पार्टी द्वारा आर्थिक सहायता दी जायेगी. श्री चौधरी ने कहा यह घटना निंदनीय है. मृतक के परिजनों को मुआवजे को लेकर झारखंड राज्य सरकार व रेल मंत्री से भी मांग की जायेगी. दु:ख की घड़ी में आजसू पार्टी परिजनों के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें