कलस्टर पर पहुंचे मतदानकर्मी, आज पड़ेंगे वोट बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र की आठ पंचायतों में होगा मतदान4बीएचयू-30-कलस्टर पर पहुंचे थाना प्रभारी व अन्य, 31-कलस्टर पर पहुंच रहे मतदानकर्मी.बड़कागांव पूर्वी परिषद में 29039 वोट, जिप उपाध्यक्ष संजीव समेत चार प्रत्याशी मैदान में.उरीमारी. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र की आठ पंचायतों में पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र में 29039 वोटर हैं. इस बार चार प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. इसमें वर्तमान जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, मोहन मांझी, संजय करमाली व गीता देवी शामिल हैं. पूर्वी परिषद क्षेत्र के नयाटांड़ पंचायत में 3057, नापोखुर्द में 4827, तलसवार में 2830, बलिया में 4126, उरीमारी में 2944, गरसुल्ला में 3350, पोटंगा में 4206, आंगो में लगभग 34 सौ वोटर हैं. उरीमारी डीएवी को बनाया गया कलस्टर : तीन पंचायतों उरीमारी, गरसुल्ला, पोटंगा के लिए डीएवी उरीमारी विद्यालय को कलस्टर बनाया गया है. यहां पर 32 बूथों से जुड़े मतदानकर्मी शुक्रवार को दोपहर तक पहुंच चुके थे. उरीमारी के थाना प्रभारी रमेश सिंह द्वारा मतदानकर्मियों के पहुंचने के बाबत जानकारी ली गयी. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सशस्त्र बल समेत लाठीधारी, ग्रामीण पुलिस व होम गार्ड को तैनात किया जायेगा. बूथों पर गड़बड़ी करने वाले लोगों से सख्ती से निबटा जायेगा. कलस्टर पर ही मतदान कराने पहुंचे कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों की टीम द्वारा की गयी. \\\\B
BREAKING NEWS
कलस्टर पर पहुंचे मतदानकर्मी, आज पड़ेंगे वोट
कलस्टर पर पहुंचे मतदानकर्मी, आज पड़ेंगे वोट बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र की आठ पंचायतों में होगा मतदान4बीएचयू-30-कलस्टर पर पहुंचे थाना प्रभारी व अन्य, 31-कलस्टर पर पहुंच रहे मतदानकर्मी.बड़कागांव पूर्वी परिषद में 29039 वोट, जिप उपाध्यक्ष संजीव समेत चार प्रत्याशी मैदान में.उरीमारी. हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत बड़कागांव पूर्वी परिषद क्षेत्र की आठ पंचायतों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement