22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साध संगत का रांची रोड में स्वागत

साध संगत का रांची रोड में स्वागत18आर-एफ -अरदास करते बलजीत सिंह बेदी, बाबाजी वअन्य.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का बुधवार को छठा दिन था. रामगढ़ गुरुद्वारा से निकल प्रभातफेरी में शामिल लोग मेन रोड स्थित लिबर्टी शोरूम तक पहुंचे. वहां से विभिन्न वाहनों पर सवार होकर रांची रोड स्थित […]

साध संगत का रांची रोड में स्वागत18आर-एफ -अरदास करते बलजीत सिंह बेदी, बाबाजी वअन्य.रामगढ़. श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर निकाली जा रही प्रभातफेरी का बुधवार को छठा दिन था. रामगढ़ गुरुद्वारा से निकल प्रभातफेरी में शामिल लोग मेन रोड स्थित लिबर्टी शोरूम तक पहुंचे. वहां से विभिन्न वाहनों पर सवार होकर रांची रोड स्थित सरदार बलजीत सिंह बेदी के आवास पर पहुंचे. श्री बेदी व उनके परिवार के लोगों ने निशान साहिब पर माल्यार्पण कर प्रभातफेरी में शामिल लोगों का स्वागत किया. रामगढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मंगू जग्गी ने सरोपा प्रदान कर बलजीत सिंह बेदी को सम्मानित किया. यहां जलपान की व्यवस्था की गयी थी. प्रभातफेरी मे रामगढ़ गुरुद्वारा प्रधान सरदार रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव सरदार जगजीत सिंह सोनी, परमदीप सिंह कालरा, कुलवंत मारवा, रघुबीर सिंह छाबड़ा,दलबीर सिंह भुसरी, डॉ नरेंद्र सिंह, कुलजीत सिंह कालरा, हर्षदीप सिंह सोनी, रंजीत सिंह छाबड़ा, हरपाल सिंह अरोरा, देवेंद्र सिंह अरोरा, जसपाल सिंह अरोरा, जसवंत सिंह सैनी, इंदरजी सिंह कोहली, नरेंद्र सिंह चमन, मनवीर सिंह गुजराह, हैप्पी छाबड़ा, डॉ मनवरी कौर, महेंद्र कौर अरोरा, इशिका कौर सोनी, नरेश कौर सोनी, सीमा कोहली, बलविंदर कौर छाबड़ा, बबली सोनी, विक्की लांबा, निक्की लांबा, हरजीत कौर सोनी, रीतू भुसरी, परमजीत भुसरी, सुरेंद्र कौर चमन, निर्मला गुलाटी, रंजू अरोरा, नीलम अरोरा, सुरेंद्र कौर सोनी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें