18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…विकास को तरजीह देंगे : पच्चू भुइयां, तारा

…विकास को तरजीह देंगे : पच्चू भुइयां, तारा फोटो 14गिद्दी2-जनसंपर्क अभियान में शामिल पच्चू व तारा गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग पंचायत के मुखिया उम्मीदवार पच्चू भुइयां व पंसस उम्मीदवार तारा चौधरी ने शनिवार को हेसालौंग गांव में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से वोट मांगा. मुखिया उम्मीदवार पच्चू भुइयां ने लोगों से कहा […]

…विकास को तरजीह देंगे : पच्चू भुइयां, तारा फोटो 14गिद्दी2-जनसंपर्क अभियान में शामिल पच्चू व तारा गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग पंचायत के मुखिया उम्मीदवार पच्चू भुइयां व पंसस उम्मीदवार तारा चौधरी ने शनिवार को हेसालौंग गांव में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से वोट मांगा. मुखिया उम्मीदवार पच्चू भुइयां ने लोगों से कहा कि मुझे एक बार पंचायत का सेवा करने का अवसर दीजिए. मैं पंचायत की दशा व दिशा बदल दूंगा. विकास कार्यों को प्राथमिकता देगे. उन्होंने कहा कि पंचायत में बदलाव की बयार बह रही है. इसका लाभ हमें मिलेगा. उन्होंने लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. पंसस उम्मीदवार तारा चौधरी ने भी लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. जनसंपर्क अभियान में बिमल रजवार, गोविंद राम, महेश राम, मदन राम, संजय गोप, अरूण राम, रंजीत प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद, बलवीर प्रजापति, जटल राम, रितेश प्रजापति, जगदीश उरांव, श्रवण राम, छोटन राम, सरभू राम, किटू राम, धनवंती देवी, मनीषा, कौशल्या, बिंदू, आशा, सुमन कुमारी, पनवा देवी, सोनिया देवी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें