22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के 35 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा

मुखिया के 35 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा वार्ड सदस्य के 122 उम्मीदवारों ने परचे भरे फोटो 29गिद्दी1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 20-नामांकन कराने वाले मुखिया उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में 35 मुखिया व 122 वार्ड सदस्य के पद के लिए गुरुवार को नामांकन का […]

मुखिया के 35 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा वार्ड सदस्य के 122 उम्मीदवारों ने परचे भरे फोटो 29गिद्दी1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 20-नामांकन कराने वाले मुखिया उम्मीदवार गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में 35 मुखिया व 122 वार्ड सदस्य के पद के लिए गुरुवार को नामांकन का परचा दाखिल किया गया. प्रखंड मुख्यालय में कई लोग जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए नामांकन कराने पहुंचे. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी मधु कुमारी के सामने रैलीगढ़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार संजीत सागर, नरेश बेदिया, रवींद्र कुमार, मुख्तार अहमद, विजय हांसदा, सावित्री देवी, रैलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत की देवंती देवी, कुलदीप कौर, प्रमिला देवी, गिद्दी क पंचायत की नमीता कुमारी, अनवर खान, अरुण कुमार सिंह, गिद्दी ख पंचायत की संध्या देवी, गिद्दी ग पंचायत की शोभा देवी, बलसगरा पंचायत की रेणु देवी, कनकी पंचायत के सुरेंद्र कुमार महतो, अनिल कुमार महतो, गणेश चौधरी, राजकुमार राजू, नरेश हांसदा, मो तबारक, डाड़ी पंचायत की लक्ष्मी कुमारी, ललिता देवी, अनिता देवी, रेखा देवी, हुआग पंचायत के प्रेम राम, राजेश कुमार महतो, एनामुल हक, मेराज अंसारी, मिश्राइनमोढ़ा पंचायत की कुंती देवी, सीतामुनी देवी, होन्हेमोढ़ा पंचायत के आशीष रंजन लोहरा, रबोध पंचायत की प्रमीला देवी, फुलमति देवी व नीतू देवी ने परचा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सुधीर प्रकाश के सामने वार्ड सदस्य के उम्मीदवार मंजू देवी, विनोद महतो, विनय साव, रंजीत कुमार, रंजीत कुमार सिंह, बेबी कुमार, चिंता देवी, मो आलम, विकास कुमार सिंह, नियाज बेगम, चंद्रशेखर महतो, रिंकी महानंद, सरिता भोक्ता, ऋषि दास, ललिता देवी, अरुणा देवी, सोमारी कुमारी, राजीव सागर, सीता देवी, कांति देवी, रामकृष्ण दास, पुतुल देवी, जगदेश महतो, सुनील कुमार, मनीषा देवी, शकुंतला देवी, शबनम बेबी, उषा देवी, पूर्णिमा सिंह, सुशीला देवी, फुलकुमारी, कलावती देवी, विद्या देवी, सोनी देवी, रेश्म परवीन, पम्मी देवी, मेहीलाल महतो, अनिता देवी, फरहा सब्बी, ममता कुमारी, आर परवीन, पकीजा बेगम आदि ने नामांकन का परचा भरा. चार दिनों के अंदर मुखिया के 76 उम्मीदवार तथा वार्ड सदस्य के 227 उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में नामांकन फॉर्म गुरुवार को भी बिक्री हुई. वार्ड सदस्य के 50 तथा मुखिया के पांच लोगों ने नामांकन फॉर्म की खरीदारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें