21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरका-सयाल क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार

बरका-सयाल क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार 29बीएचयू-13-पुरस्कार के साथ टीम के सदस्य व अधिकारी.लगातार 14 वीं बार जीता खिताब.उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र रेस्क्यू टीम को खान बचाव प्रतियोगिता में सीसीएल स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला है. प्रतियोगिता का आयोजन उत्तरी कर्णपूरा (एनके एरिया) में हुआ था. इसमें नौ प्रक्षेत्र की रेस्क्यू टीम अरगड्डा, कुजू, रजरप्पा, पिपरवार, […]

बरका-सयाल क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार 29बीएचयू-13-पुरस्कार के साथ टीम के सदस्य व अधिकारी.लगातार 14 वीं बार जीता खिताब.उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र रेस्क्यू टीम को खान बचाव प्रतियोगिता में सीसीएल स्तर पर प्रथम पुरस्कार मिला है. प्रतियोगिता का आयोजन उत्तरी कर्णपूरा (एनके एरिया) में हुआ था. इसमें नौ प्रक्षेत्र की रेस्क्यू टीम अरगड्डा, कुजू, रजरप्पा, पिपरवार, एनके, कथारा, बोकारो करगली, बरका-सयाल ने भाग लिया था. टीम को फर्स्ट एड, थ्योरी, रेस्क्यू, रिकवरी, रेस्क्यू एंड रिकवरी, बेस्ट कैप्टन, बेस्ट मेंबर में यह पुरस्कार मिला है. लगातार 14 वीं बार टीम ने यह खिताब जीता है. गुरुवार को इन पुरस्कारों का प्रदर्शन सयाल स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में किया गया. मौके पर महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने कहा कि यह पूरे प्रक्षेत्र के लिए गौरव की बात है. हमारी रेस्क्यू टीम ने लगातार 14 वीं बार यह शोहरत हासिल की है. टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. एरिया रेस्क्यू के इंचार्ज आइडीपी सिंह ने भी टीम की सफलता पर बधाई दी है. श्रमिक संगठनों ने भी टीम को बधाई दी है. मौके पर जीएम ऑपरेशन केपी सिंह, सैयद विलायतुल्लाह, एसके शर्मा, वीके सिंह, पीओ यूएस सिंह, प्रशांत वाजपेयी, जेएन गुप्ता समेत टीम के कप्तान विकास मेहता, आशीष राम, गणेश राम, प्रदीप कुमार, राजेश सिंह, हीराजीत बेसरा, मनीष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें