84 मुखिया व 225 वार्ड सदस्य ने परचे भरे गोला प्रखंड फोटो फाइल : 29 चितरपुर एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर, एस, टी, यू निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त एवं नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी गोला. पंचायत चुनाव को लेकर गोला में गुरुवार को कई लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को 84 मुखिया व 225 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन परचा दाखिल किया. इस दौरान मुखिया प्रत्याशी के लिए पूरबडीह से कामेश्वर महतो, नरेश राम रविदास, बिनू कुमार महतो, पर्वत राम रविदास, कोलेश्वर महथा, उमाशंकर महतो, विष्णु कुमार, फुदन महतो, सोसोकला से शहनाज बेगम, राजेश कुमार महतो, बदरुदीन अहमद, मो शाकिर, बरियातू से राजोबाला देवी, सुबाला देवी, कलावती देवी, कोरांबे से रंजीत बेदिया, करुणा देवी, साड़म से कुमारी नीतू, किरण देवी, बिलासो देवी, गोला से गुदन देवी, आरती प्रसाद, सुषमा देवी, सुनीता रंजन, आशा देवी, कुम्हरदगा से बबीता देवी, नदीम अंजुम, देवंती देवी, हेसापोड़ा से योतिंद्र बेदिया, सविता देवी, सुरजन बेदिया, लाल बाबू करमाली, जयानुर टुडू, मुरलीधर, आनंद कुमार तुरी, जयंती देवी, सुतरी से ममता देवी, मानो देवी, लखीमनी देवी, सावित्री देवी, बंदा से नियामत हुसैन, बबलू साहु, मनूसर अंसारी, कुलदीप करमाली, हुप्पू से मो इदरीश, परमेश्वर महतो, ऐनुल हक, आनंद कुमार, नंदकिशोर महतो, चाड़ी से नरगीश मोलत, मगनपुर से मो नुरुल्लाह अंसारी, भूषण कुमार महतो, बहाजुदीन अंसारी, सईद अख्तर, एहसानुल हक सहित विभिन्न पंचायतों से 84 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. 225 लोगों ने वार्ड सदस्य के लिए नामांकन परचा भरा. गुरुवार को 11 मुखिया व 125 वार्ड सदस्य के लिए फॉर्म की बिक्री हुई. नामांकन स्थल में भीड़ देख कर भड़के डीसी रामगढ़ उपायुक्त ए दोड़े गुरुवार को गोला प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में अव्यवस्था देख कर भड़के और अधिकारियों को फटकार लगायी. लोगों को नामांकन स्थल से 100 मीटर दूरी पर रहने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि नामांकन केंद्र के समीप नारेबाजी नहीं करें. इससे कार्य प्रभावित होता है.
BREAKING NEWS
84 मुखिया व 225 वार्ड सदस्य ने परचे भरे
84 मुखिया व 225 वार्ड सदस्य ने परचे भरे गोला प्रखंड फोटो फाइल : 29 चितरपुर एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर, एस, टी, यू निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त एवं नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी गोला. पंचायत चुनाव को लेकर गोला में गुरुवार को कई लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. प्रखंड मुख्यालय में नामांकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement