23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) आजादी के 68 साल बाद मिली बिजली

लीड) आजादी के 68 साल बाद मिली बिजली 29बीएचयू-1-पारटोला में आयी बिजली, खिले चेहरे, 2-लोवाडीह में जश्न मनाते लोग.गांव में मना जश्न, हुई आतिशबाजी.भदानीनगर. आखिरकार आजादी के 68 साल तक ढिबरी युग में जी रहे पतरातू प्रखंड के लोवाडीह समेत पारटोला, करमा टोला के लोगों का सपना बिजली पहुंचते ही पूरा हो गया. गुरुवार को […]

लीड) आजादी के 68 साल बाद मिली बिजली 29बीएचयू-1-पारटोला में आयी बिजली, खिले चेहरे, 2-लोवाडीह में जश्न मनाते लोग.गांव में मना जश्न, हुई आतिशबाजी.भदानीनगर. आखिरकार आजादी के 68 साल तक ढिबरी युग में जी रहे पतरातू प्रखंड के लोवाडीह समेत पारटोला, करमा टोला के लोगों का सपना बिजली पहुंचते ही पूरा हो गया. गुरुवार को गांव में जैसे ही बिजली पहुंची, खुशी की लहर दौड़ पड़ी. सभी एक-दूसरे को बधाई देने लगे. जश्न का माहौल था. खुशी में ढोल-नगाड़ा बजने लगा. मिठाइयां बांटी गयी. आतिशबाजी की गयी. लोवाडीह गांव के कैलाश गंझू, राजेश बेदिया व सिकंदर मुंडा ने बताया कि हम ग्रामीण पूर्वजों के जमाने से ही ढिबरी युग में जीने को विवश थे. छात्रा रीना कुमारी, रीमा, छात्र अशोक, विकास आदि ने बताया कि अब ढिबरी की रोशनी में नहीं पढ़ना पड़ेगा. लोवाडीह में बिजली बहाल होने के मौके पर विजय बेदिया, सुखनाथ मुंडा, बिरसा बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, जयराम बेदिया, अघनू, वीरमोहन करमाली, संध्या, चमन, सहपतिया देवी, रीना कुमारी, रीमा देवी, पार टोला में सुरेश, राजेंद्र, सिकंदर, जगेश्वर, संतोष, रमेश समेत केजीवीके के कार्तिक कुमार, नचिकेता इलेक्ट्रिकल के शिवनारायण यादव, बसंत राम, प्रभात सिंह, मनोज सिन्हा, अर्जुन आदि उपस्थित थे. इधर, ग्रामीणों ने नचिकेता इलेक्ट्रिकल्स सहित पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, विधायक निर्मला देवी के प्रति उनके प्रयासों के लिए आभार जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें