24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) .नहीं बना पुंडी-भूताही पथ

लीड) .नहीं बना पुंडी-भूताही पथ इंट्रो…प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 12 मार्च 2012 में अल्टीमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को हेसागढ़ा से भूताही तक कालीकरण पथ निर्माण करने की जिम्मेवारी मिली थी, परंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पथ निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ फोटो फाइल संख्या 14 कुजू बी: मुखिया रोपन […]

लीड) .नहीं बना पुंडी-भूताही पथ इंट्रो…प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 12 मार्च 2012 में अल्टीमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को हेसागढ़ा से भूताही तक कालीकरण पथ निर्माण करने की जिम्मेवारी मिली थी, परंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पथ निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ फोटो फाइल संख्या 14 कुजू बी: मुखिया रोपन देवी, 14 कुजू सी: जर्जर सड़क व इनसेट बोर्ड , 14 कुजू डी : ग्रामीण भागीरथ महतो, तालो मांझी मांडू.मांडू प्रखंड की पुंडी पंचायत में मुखिया द्वारा विभिन्न टोलो में कई विकास कार्य किये गये हैं. लेकिन पुंडी -भूताही पथ की हालत अत्यंत जर्जर है. इससे स्कूली बच्चों के साथ -साथ लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 12 मार्च 2012 में अल्टीमा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को हेसागढ़ा से भूताही तक कालीकरण पथ निर्माण करने की जिम्मेवारी मिली थी, परंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पथ निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ. मुखिया द्वारा पंचायत में इंदिरा आवास 130, बच्चों के पठन -पाठन के लिए पांच विद्यालयों में 120 बेंच -डेस्क, 50 शौचालय, 30 कूप निर्माण, पांच सोलर लाइट, 135 वृद्व व विधवा को पेंशन, 520 गरीब -असहाय के बीच कंबल वितरण, 639 गरीबों को राशन कार्ड, तीन तालाब, मनरेगा के तहत भैरो तुरी के घर से धनु महतो के घर तक, कालीकरण पथ से शमशान घाट तक व सुरेश महतो के घर से बोरवाचातर तक मिट्टी मोरम पथ, कालीकरण पथ से राजा बांध तक पीसीसी पथ व पुंडी में हेमनाथ महतो के घर से तालाब तक पीसीसी पथ निर्माण सहित कई कार्य किये गये हैं. लेकिन सीसीएल क्षेत्र होने के कारण पुंडी ग्राम में एनओसी नहीं मिलने के कारण जलापूर्ति योजना धरातल पर नहीं उतारी गयी. पंचायत में नाै आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. इसमें एक आंगनबाड़ी केंद्र को जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण किराये के मकान पर चल रहा है. पंचायत में वोटरों की संख्या 3675 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1918 व महिला मतदाता 1757 हैं.अधूरे कार्य पूरे होंगे : मुखिया मुखिया रोपन देवी ने कहा कि पंचायत में सेवक के रूप में अपने कर्तव्य का पालन किया गया है. पंचायत में विकास का कार्य हुआ है. पंचायत के अधूरे कार्य को पूरा किया जायेगा. असंतोषजनक विकास मुखिया चुनाव में दूसरे स्थान पर रही संगीता देवी ने मुखिया द्वारा किये गये कार्य को असंतोषजनक बताया. उन्होनें कहा कि पंचायत के विकास के लिए मैं पुन: चुनाव लड़ूंगा. क्या कहते हैं ग्रामीण पंचायत के ग्राम पुंडी के भागीरथ महतो व भूताही के तालो मांझी ने कहा कि पंचायत के सभी मुहल्लों में मुखिया के नेतृत्व में काफी विकास का कार्य किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें