17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाटम) भुरकुंडा में रेवड़ियों की तरह बंटा जुआ अड्डा

बाटम) भुरकुंडा में रेवड़ियों की तरह बंटा जुआ अड्डा -50 हजार से एक लाख रुपये तक में बिका अड्डा. -भारी भरकम बोनस के कारण मची जुआ अड्डा खोलने की होड़.-बाहर से आ रहे हैं प्लेयर कहलाने वाले जुआरी. -ठेकेदार कहलाने वाले दबंग संचालकों की भी है बल्ले-बल्ले.-थाना प्रभारियों को ट्रायल पर भेजने का है असर.-बढ़ेगा […]

बाटम) भुरकुंडा में रेवड़ियों की तरह बंटा जुआ अड्डा -50 हजार से एक लाख रुपये तक में बिका अड्डा. -भारी भरकम बोनस के कारण मची जुआ अड्डा खोलने की होड़.-बाहर से आ रहे हैं प्लेयर कहलाने वाले जुआरी. -ठेकेदार कहलाने वाले दबंग संचालकों की भी है बल्ले-बल्ले.-थाना प्रभारियों को ट्रायल पर भेजने का है असर.-बढ़ेगा आपराधिक ग्राफ.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल इन दिनों कुकुरमुत्ते की तरह दर्जनों जगह खुले जुए अड्डे के कारण सुर्खियों में है. पुलिस ने यहां रेवडि़यों की तरह बोली लगाकर जुए का अड्डा बांट दिया है. पटेलनगर, जवाहरनगर, सौंदा बस्ती, सेंट्रल सौंदा, सयाल मोड़, सौंदा डी, रिवर साइड, सयाल जैसे हाई प्रोटेंशियल वाली जगहों पर तो पुलिस ने दो से तीन जुए अड्डे चलाने का ग्रीन सिग्नल दे दिया है. इनमें से कई जुए के अड्डे खुल भी चुके हैं. जिसका महीने का रेट पचास हजार से एक लाख रुपये तक पुलिस ने बतौर एडवांस लिया है. वहीं कुछ बोनस के इंतजार में सही मुहुर्त में खुलने की बाट जोह रहे हैं. कतार में खड़े ऐसे अड्डा संचालकों से पुलिस ने बतौर नजराना एसी, एलइडी टीवी व थ्री डोर वाला फ्रिज तक लिया है. इस काम के लिये भुरकुंडा के एक बड़े दुकान का सहारा लिया जाता है. जहां से पुलिस अपने तय गिफ्ट ले लेती है. इसका बिल संचालक चुकाते हैं. जैसे ही निर्धारित अड्डों को शुरू किया जायेगा, संचालक तय रेट पुलिस तक पहुंचा देंगे. पुलिस ने इस दफा छोटे इलाकों को भी जुए के अड्डे से गुलजार कर दिया है. सुंदरनगर, नीचे धौड़ा, लक्ष्मी टॉकिज एरिया, ओल्ड वर्कशॉप पानी टंकी, सीएचपी, सब्जी बाजार रेलवे साइडिंग में भी पुलिसिया सिग्नल से जुए का धंधा बेखौफ चल रहा है. बोनस से बढ़ी है चमकक्षेत्र में नौकरी पेशा लोगों को मिलने वाले भारी भरकम बोनस के कारण भी जुआ अड्डा की चमक बढ़ गयी है. इस दफा सीसीएल बोनस के रूप में बड़ी रकम दे रहा है. जिसका लाभ हर वर्ग को होता है. जुआ संचालकों की नजर इसी रकम पर है. यही कारण है कि इस दफा जुआ अड्डा संचालकों की बाढ़ आ गयी है.बाहर से भी आ रहे प्लेयर.कोयलांचल के जुआ अड्डों की बढ़ी चमक बाहरी जुआरियों को भी लुभा रही है. फिलवक्त यहां रामगढ़, खलारी, पिठौरिया, सिरका, अरगड्डा, कुजू, बरकाकाना से भी जुआरी अधिक पैसे जीतने के लोभ में पहुंच रहे हैं. इससे संचालकों की चल निकली है. एक-एक दिन में संचालक नल के रूप में लाखों का वारा-न्यारा कर रहे हैं. थानेदारों को ट्रायल पर भेजने का है परिणाम.हाल के दिनों में भुरकुंडा थाना में नये-नये प्रभारी भेज कर ट्रायल करने का सिलसिला सा चल रहा है. वरीय पुलिस अधिकारी भी दबी जबान में कुछ ऐसा ही कहते हैं. क्षेत्र में काफी बेहतर काम कर रहे एक प्रभारी को मात्र 22 दिनों में हटा कर दूसरे प्रभारी को यहां पर भेज दिया गया. जब इस मामले पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, व्यवसायी व प्रबुद्ध लोग वरीय अधिकारियों से मिले, तो बताया गया कि अभी ट्रायल चल रहा है. नये प्रभारी की कार्यशैली भी दुर्गा पूजा तक देखी जायेगी. दबी जुबान क्षेत्र में यह चर्चा है कि थाना प्रभारियों के जल्दी-जल्दी बदलने के ट्रेंड ने यहां जुआ अड्डे की भरमार लगा दी है.बढ़ेगा अपराध का ग्राफजुआ अड्डा के पूरे शबाब पर होने के बाद क्षेत्र में स्वाभाविक रूप से अपराध का ग्राफ बढ़ जाता है. हारने वाले जुआरी देर रात तक अड्डों में शराब पीने के बाद बहक जाते हैं और कोई न कोई बड़े आपराधिक घटना को अंजाम दे देते हैं. कोयलांचल में इसके सबूत पहले भी मिलते रहे हैं. इस दफा जिस प्रकार एक ही जगह पर कई-कई अड्डे दबंगों के बीच बांट दिये गये हैं, उससे टकराव व फिर आपराधिक घटना की संभावना और प्रबल हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें